भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सब पीछे… इंग्लैंड ने तोड़ा 20 साल पुराना महारिकॉर्ड, रनों का तूफान बना ‘वरदान’| Hindi News

admin

भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सब पीछे... इंग्लैंड ने तोड़ा 20 साल पुराना महारिकॉर्ड, रनों का तूफान बना 'वरदान'| Hindi News



England vs Australia: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में रोमांच का डबल डोज देखने को मिला. भारत दौरे से हारकर लौटी इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तारे दिखा दिए. इंग्लैंड ने अपने पहले ही मैच में चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रच दिया. लाहौर के मैदान पर रनों का तांडव देखने को मिला और इंग्लिश टीम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़े टोटल का महारिकॉर्ड बनाने वाली टीम साबित हुई. स्टार ओपनर बेन डकेट ने भी सेंचुरी ठोक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.
बेन डकेट ने भी रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बेन डकेट आते ही ऑस्ट्रेलिया की युवाओं से भरी टीम पर टूट पड़े. उन्होंने खूंटा गाड़कर ताबड़तोड़ अंदाज में बेहतरीन सेंचुरी ठोकी. डकेट की पारी 143 गेंद में 168 के स्कोर पर रुकी. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के जमाए और टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस पारी के दम पर इंग्लिश टीम ने भी रनों का अंबार लगा दिया. 
रूट ने ठोकी फिफ्टी
बेन डकेट के अलावा जो रूट का भी बल्ला बोला. उन्होंने शानदार अंदाज में 68 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 351 रन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई. साल 2004 में न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड बनाया था वो अब ध्वस्त हो चुका है. कीवी टीम ने यूएसए के खिलाफ 347 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. 
ये भी पढ़ें… CT 2025: न नाश्ता… न लंच, विराट से मुश्किल इस खिलाड़ी का डाइट प्लान, 9 साल से सिर्फ डिनर
भारत-पाकिस्तान भी पीछे
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े टोटल के मामले में भारत और पाकिस्तान की टीमें भी इंग्लैंड से पीछे हो चुकी हैं. भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने साल 2017 में 338 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. वहीं, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2013 में 331 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाई थी. लेकिन अब ये दोनों टीमें नीचे खिसक चुकी हैं. 



Source link