Rohit Sharma Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया विजयरथ पर सवार है. बांग्लादेश को पीटने के बाद अब पाकिस्तान को भी एकतरफा अंदाज में रौंद दिया है. कप्तान रोहित शर्मा बीच मैच में हैमस्ट्रिंग का शिकार हुए थे. जिससे फैंस की टेंशन बढ़ गई थी. लेकिन मैच जीतने के बाद हिटमैन ने फिटनेस पर अपडेट दे दिया है. उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया.
फील्डिंग में हुई थी दिक्कत
रोहित फील्डिंग करते समय परेशानी में नजर आये थे और लग रहा था कि हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है. पाकिस्तान की पारी के दौरान कुछ समय के लिये मैदान से बाहर जाने वाले रोहित ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पूछे जाने पर कहा कि वह ठीक हैं. उन्होंने कहा, ‘हैमस्ट्रिंग अभी ठीक है.’ पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने मैच विनिंग पारी खेली. जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा गदगद नजर आए. उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की है.
विराट के पढ़े कसीदे
रोहित ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘विराट को देश के लिये खेलना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पसंद है और उसने आज वही किया. ड्रेसिंग रूम में बैठे लोगों को उसके इस प्रदर्शन से कोई हैरानी नहीं हुई. हमने शानदार गेंदबाजी की. हमें पता था कि विकेट धीमा हो जायेगा लेकिन हमने अपने अनुभवी बल्लेबाजों पर भरोसा रखा. कुलदीप, अक्षर और जडेजा को भी जीत का श्रेय जाता है.
ये भी पढ़ें… IND vs PAK: ‘रोहित के आउट होने के बाद…’ विराट ने बताया अपना ‘मास्टर प्लान’, यूं लिखी जीत की इबारत
मैच के हीरो बने विराट
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन वनडे में उन्होंने अपने दबदबे को कायम रखा. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कोहली का बल्ला नहीं बोला लेकिन विराट हमेशा की तरह पाकिस्तान के खिलाफ काल साबित हुए. उन्होंने 111 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली और पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में 5वां ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ खिताब अपने नाम किया.