WTC Point Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महाजंग में महज कुछ घंटो का समय बचा हुआ है. दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) इस सीरीज को और भी रोमांचक बनाती नजर आएगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सिर्फ सीरीज ही नहीं बल्कि फाइनल के लिए करो या मरो की जंग है. आईए इस महासंग्राम से पहले प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों का हाल जान लेते हैं.
टीम इंडिया की हार के बाद बदल गया खेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत का दबाव भारत पर तब बढ़ा जब न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड से भी घरेलू सीरीज में जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया. भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा और फाइनल की राह कठिन हो गई. अब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का प्रदर्शन प्वाइंट्स टेबल में भूचाल ला सकता है. भारत की न्यूजीलैंड से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले नंबर पर कब्जा जमा लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं और 8 मैच में जीत दर्ज की है जबकि 3 मुकाबले कंगारू टीम ने गंवाए. 62.50 पीसीटी के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है.
दूसरे नंबर पर भारत
टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गई. 14 टेस्ट खेलकर भारत ने 8 मैच में जीत दर्ज की जबकि 5 मैच हारे. एक मुकाबला ड्रॉ भी साबित हुआ. फिलहाल भारत का पीसीटी 58.30 है, लेकिन फाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतनी ही होगी. टीम इंडिया इस सीरीज में भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है तो तीसरे और चौथे स्थान पर बैठी टीमें मुश्किल भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए ‘गुड न्यूज’, रोहित शर्मा को लेकर आया अपडेट, उड़ान भरने को तैयार
न्यूजीलैंड की भी बनी उम्मीदें
प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें भी दावेदारी पेश करती नजर आ रही हैं. साउथ अफ्रीका भी कभी भी पासा पलटने का माद्दा रखती है. श्रीलंका की टीम फिलहाल तीसरे नंबर पर है, इस टीम ने 9 में से 5 मैच जीते हैं, वहीं चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड है. कीवी टीम ने 11 टेस्ट खेलकर 6 में जीत दर्ज कर ली है. ये तीन टीमें आने वाले मैचों में टीम इंडिया का खेल खराब कर सकती हैं.