भारत-ऑस्ट्रेलिया ‘महाजंग’ से पहले विराट कोहली की वीकनेस उजागर, कंगारुओं को मिल गई हिंट| Hindi News

admin

भारत-ऑस्ट्रेलिया 'महाजंग' से पहले विराट कोहली की वीकनेस उजागर, कंगारुओं को मिल गई हिंट| Hindi News



India vs Australia 1st Test Perth: विराट कोहली, टीम इंडिया का वो बल्लेबाज जिसके बॉर्डर गावस्टर सीरीज (BGT) से पहले सबसे ज्यादा चर्चे देखने को मिल रहे हैं. भले ही कोहली आउट ऑफ फॉर्म हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में उनका खासा खौफ फैला हुआ है. गेंदबाज कोहली के विकेट के लिए रोडमैप तैयार करने में जुटे हैं, इस बीत पूर्व क्रिकेटर ईयान हीली ने बॉलर्स का काम आसान कर दिया है. उन्होंने बॉलर्स को हिंट दे दी है कि आखिर उन्हें विराट का विकेट लेने के लिए कहां पर गेंद फेंकनी है. 
ऑस्ट्रेलिया में कैसे हैं विराट के आंकड़े? 
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ में खेलेंगी. इस मैदान पर कोहली का बल्ला खूब बोला है, उन्होंने पर्थ में खेले दो टेस्ट में 44, 75, 123 और 17 का स्कोर किया है. ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 54 के औसत से बैटिंग की है. इस बार कोहली की फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के लिए प्लस प्वाइंट हो सकता है. लेकिन कोहली की क्षमता का अंदाजा ऑस्ट्रेलिया को खूब है, जिसके चलते टीम उनके खिलाफ खास प्लान बना रही है. 
क्या बोले इयान हीली? 
हीली ने ‘एसईएन रेडियो’ से विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, ‘पहले मैं ये देख रहा हूं कि हमारी टीम के पेसर विराट के खिलाफ कैसी बॉलिंग करते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें विराट के फ्रंट पैड को निशाना बनाना चाहिए. वह फ्रंट फुट का इस्तेमाल अक्सर करते नजर आते हैं और वहां से कहीं भी गेंद को ढकेलने की क्षमता रखते हैं. वह फ्रंट फुट के जरिए ऑफ साइड से भी गेंद को लेग साइड पर ढकेल सकते हैं. वह गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी तरह से डिफेंड कर सकते हैं. विराट अपनी फॉर्म में आने के लिए बेताब होंगे और हमारे बॉलर्स उनके फ्रंड पैड को टारगेट कर सकते हैं.’
ये भी पढे़ें.. IPL 2025 Mega Auction: RCB के लिए खेलेंगे केएल राहुल? गावस्कर ने समझा दिया गणित, 3 टीमों के बीच छिड़ेगी ‘जंग’
बॉलर्स को हीली ने दी बड़ी हिंट
इयान हीली ने आगे गेंदबाजों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘उन्हें लगातार फ्रंट पैड को निशाना बनाकर गेंदबाजी नहीं करनी है क्योंकि फिर कोहली इसे समझ जाएंगे. अगर ये प्लान फेल होता है तो बॉलर्स को उनकी बॉडी पर गेंदबाजी करनी चाहिए. ऐसे में कोहली पुल शॉट का इस्तेमाल करेंगे और उनके लिए यह रिस्की साबित हो सकता है.’



Source link