Ranji Trophy: 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर तगड़ी जीत के बाद फैंस के दिलों को ठंडक पहुंच चुकी है. भारत ने सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है, लेकिन अगले मैच से पहले एक लंबा गैप है. इस गैप में रणजी ट्रॉफी की खिताबी जंग रोमांच का तड़का लगाने वाली है. पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली केरल टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दो बार की चैंपियन विदर्भ से भिड़ेगी, जो बुधवार से जामथा के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.
क्या खत्म होगा खिताब का सूखा?
केरल, जो दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा था अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगा. वहीं, विदर्भ 2024 के अपने दुखद प्रदर्शन से एक कदम आगे जाकर इस बार ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य बना रहा है. केरल ने गुजरात पर पहली पारी में दो रन की मामूली बढ़त लेकर अपना पहला रणजी ट्रॉफी फाइनल सुनिश्चित किया, जिससे भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में खिताबी मुकाबले तक पहुंचने के लिए 68 साल का इंतजार खत्म हुआ.
चौथी बार फाइनल में विदर्भ
विदर्भ की टीम चौथी बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची है. 2017-18 और 2018-19 में इस टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी. गत चैंपियन मुंबई पर 80 रनों की शानदार जीत के बाद विदर्भ ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 26 फरवरी से 2 मार्च तक भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 से बजे होगा. फाइनल मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. विदर्भ बनाम केरल रणजी ट्रॉफी फाइनल भारत में जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें… AUS vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल का गड़बड़ाया गणित, बारिश में धुला ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच, समझें समीकरण
दोनों टीमों के स्क्वाड
विदर्भ : अक्षय वाडकर (कप्तान/विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अमन मोखड़े, यश राठौड़, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, अक्षय वखारे, आदित्य ठाकरे, शुभम कापसे, नचिकेत भुते, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), यश ठाकुर, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, करुण नायर, ध्रुव शौरी.
केरल: सचिन बेबी (कप्तान), रोहन एस.कुन्नुम्मल, बाबा अपराजित, विष्णु विनोद, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अक्षय चंद्रन, शॉन रोजर, जलज सक्सेना, सलमान निजार, आदित्य सरवटे, बासिल थम्पी, एम.डी. निधिश, एन.पी. बेसिल, एन.एम. शराफुद्दीन, ई.एम. श्रीहरि.