NZ vs SA Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दोनों फाइनलिस्ट तय हो चुके हैं. एक तरफ टीम इंडिया है तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम, जो टीम इंडिया से बदले की आग में धधक रही है. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 रन से बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. 2 मार्च को ग्रुप स्टेज में भारत ने कीवी टीम को मात दी थी. अब दोनों टीमें एक बार फिर 9 मार्च को फाइनल में खिताबी के लिए लड़ाई लड़ेंगी.
न्यूजीलैंड ने जीता था टॉस
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन ने टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने खूंटा गाड़कर शानदार शतक ठोके. रवींद्र ने 101 गेंद में 108 रन की पारी खेली जबकि विलियम्सन 102 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में 49-49 रन ठोके. मिचेल ने 37 गेंद खर्च की और फिलिप्स ने महज 27 गेंद में 49 रन ठोके.
न्यूजीलैंड ने लगाया रनों का अंबार
शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने स्कोबरबोर्ड पर रनों का अंबार लगा दिया. टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 363 रन का पहाड़नुमा टारगेट रख दिया. यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा टोटल रहा. कीवी टीम ने 363 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर ऑस्ट्रेलिया से नंबर-1 का ताज छीना.
ये भी पढ़ें… Steve Smith: स्मिथ का संन्यास… युवराज को पुराने ‘बाजीगर’ की आई याद, बांधे तारीफों के पुल
टीम की शानदार गेंदबाज
रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी न्यूजीलैंड का डंका बजा. कप्तान मिचेल सैंटनर ने तेंबा बावुमा (56), रासी वेन डेर डुसेन (69) और हेनरिक क्लासेन जैसे बहुमूल्य बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. ब्रेसवेल और मैट हेनरी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया जबकि ग्लेन फिलिप्स ने शानदार बल्लेबाजी के बाद 2 विकेट भी झटके. अफ्रीका को करारी मात देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.