Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में चंद घंटो का समय बाकी है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया पर खतरा मंडराने लगा है. महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंजर्ड हो गए हैं. इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच चुकी है. अब सभी के जहन में सवाल है कि 9 मार्च को टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में विराट कोहली का नाम होगा या नहीं.
कैसे लगी कोहली के चोट?
फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमें दुबई में खूब पसीना बहा रही हैं. लेकिन इस बीच विराट कोहली इंजर्ड हो गए, जिससे सभी की सांसे अटक गईं. पाकिस्तानी जियो न्यूज मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली के प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई. खबर के मुताबिक बल्लेबाजी के समय विराट कोहली चोटिल हो गए. जिसके बाद तुरंत उन्हें उपचार दिया गया.
कहां लगी कोहली के चोट?
रिपोर्ट के मुताबकि विराट कोहली के घुटने में एक तेज तर्रार गेंद लगी. जिसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस को रोका. आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में भारतीय टीम के फिजियो ने कोहली की देखभाल की. विराट काफी देर तक अभ्यास करने नहीं लौटे और बाकी खिलाड़ियों को देखते रहे. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में दर्द के दौरान कोहली को टीम से बाहर होना पड़ा था.
ये भी पढ़ें… IND vs NZ Final: फाइनल में कुलदीप के बाहर होने से मिलेगा फायदा, दिग्गज ने समझा दिया नंबर गेम, कर दी मांग
क्या फाइनल में खेलेंगे विराट?
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की बेहतरीन पारी खेली. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक ठोका था. अब उनकी इंजरी से चारो तरफ खलबली मच गई. लेकिन राहत की बात है कि कोहली की चोट ज्यादा गहरी नहीं हैं. रिपोर्ट में भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के हवाले से बताया गया कि विराट कोहली फाइनल के लिए पूरी तरह से फिट हैं और एक्शन में नजर आएंगे.