भारत-न्यूजीलैंड फाइनल के 3 टर्निंग प्वाइंट, तराजू पर रखा था मैच, फिर इन महारथियों ने पलट दी बाजी| Hindi News

admin

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल के 3 टर्निंग प्वाइंट, तराजू पर रखा था मैच, फिर इन महारथियों ने पलट दी बाजी| Hindi News



IND vs NZ Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बारबडोज की धरती पर झंडा गाड़ने के बाद रोहित एंड कंपनी ने दुबई में भी तिरंगा लहरा दिया है. 12 साल बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. लेकिन न्यूजीलैंड टीम ने भारत को कांटे की टक्कर दी. मैच अंत तक तराजू पर रखा नजर आ रहा था, लेकिन टीम इंडिया के 5 स्टार खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड से जीती हुई बाजी छीन ली. आईए जानते हैं मैच के ऐसे 3 टर्निंग प्वाइंट जहां से न्यूजीलैंड के हाथ से मैच फिसल गया. 
पहले स्पिनर्स ने तोड़ी कमर
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने दमदार शुरुआत की थी, टीम इंडिया के पेसर्स फेल नजर आए. लेकिन फिर रोहित शर्मा ने स्पिनर्स को जिम्मा दिया. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने मिलकर कीवी टीम के टॉप ऑर्डर को नेस्तानाबूत कर दिया. चक्रवर्ती ने विल यंग और ग्लेन फिलिप्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, कुलदीप ने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को ठप्प होने पर मजबूर किया. जडेजा को मिलाकर स्पिनर्स ने कुल 5 बल्लेबाजों को आउट किया, जिसके चलते कीवी टीम 251 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब रही.
रोहित की बैटिंग ने फेरा पानी
252 रन के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कीवी गेंदबाजों की क्लास लगाने उतरे. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करना शुरू कर दिया. हिटमैन ने 83 गेंद में 76 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. इस पारी के बाद कीवी टीम बैकफुट पर दिखी. हालांकि, कोहली और गिल के विकेट ने सभी की धड़कने तेज कर दी.
ये भी पढ़ें… भारत ने न्यूजीलैंड का तोड़ा घमंड… 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीता, 10 महीने में दूसरा ICC खिताब
अय्यर ने मैच में डाली जान
भारत ने 122 के स्कोर पर अपने 3 टॉप बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन श्रेयस अय्यर ने अपनी बैटिंग से मैच में जान डाल दी. उन्होंने 62 गेंद में 48 रन की पारी खेली और इस विकेट के बाद पूरी जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर आ गई. राहुल ने सूझ-बूझ भरी पारी खेल टीम इंडिया की झोली में जीत डाल दी. टीम इंडिया ने 4 विकेट से मुकाबले को जीतकर नया इतिहास लिखा. 



Source link