T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने 17 साल के इंतजार को खत्म करते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. भारत ने इससे पहले आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीता था. 13 साल के इंतजार के बाद भारत ने वनडे या T20I के फॉर्मेट में कोई वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है. आखिरी बार भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर एक महारिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारत वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर 4 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर भारत ने बनाया महारिकॉर्ड
भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसके बाद टीम इंडिया ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीता था. 2011 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. भारत ने अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता है. भारत अब सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप (सिर्फ वनडे और टी20 फॉर्मेट में) की ट्रॉफी जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरा देश बन गया है. भारत वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर 4 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा है. भारत के अलावा वेस्टइंडीज की टीम ने भी 4 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है. दुनिया में सबसे ज्यादा 7 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है.
दुनिया में सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड (सिर्फ वनडे और टी20 फॉर्मेट में)
1. ऑस्ट्रेलिया – 7 ट्रॉफी (1987, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2021 टी20 वर्ल्ड कप)
2. भारत – 4 ट्रॉफी (1983, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2007, 2024 टी20 वर्ल्ड कप)
3. वेस्टइंडीज – 4 ट्रॉफी (1975, 1979 वनडे वर्ल्ड कप और 2012, 2016 टी20 वर्ल्ड कप)
4. इंग्लैंड – 3 ट्रॉफी (2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2010, 2022 टी20 वर्ल्ड कप)
5. पाकिस्तान – 2 ट्रॉफी (1992 वनडे वर्ल्ड कप और 2009 टी20 वर्ल्ड कप)
6. श्रीलंका – 2 ट्रॉफी (1996 वनडे वर्ल्ड कप और 2014 टी20 वर्ल्ड कप)
सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
भारत – 2 बार
इंग्लैंड – 2 बार
वेस्टइंडीज – 2 बार
पाकिस्तान – 1 बार
श्रीलंका – 1 बार
ऑस्ट्रेलिया – 1 बार
ये रही अभी तक के विजेताओं की पूरी लिस्ट
टी20 वर्ल्ड कप 2007 : भारत (पाकिस्तान को फाइनल में 5 रन से हराया)
टी20 वर्ल्ड कप 2009 : पाकिस्तान (श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से हराया)
टी20 वर्ल्ड कप 2010 : इंग्लैंड (ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 7 विकेट से हराया)
टी20 वर्ल्ड कप 2012 : वेस्टइंडीज (श्रीलंका को फाइनल में 36 रन से हराया)
टी20 वर्ल्ड कप 2014 : श्रीलंका (भारत को फाइनल में 6 विकेट से हराया)
टी20 वर्ल्ड कप 2016 : वेस्टइंडीज (इंग्लैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराया)
टी20 वर्ल्ड कप 2021 : ऑस्ट्रेलिया (न्यूजीलैंड को फाइनल में 8 विकेट से हराया)
टी20 वर्ल्ड कप 2022 : इंग्लैंड (पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराया)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 : भारत (साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हराया)
11 साल का लंबा इंतजार खत्म
बता दें कि ICC खिताब के लिए भारत का 11 साल का लंबा इंतजार विराट कोहली के बल्ले से निकली आग और रोहित शर्मा की ‘कूल’ कप्तानी के दम पर खत्म हुआ जब दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर सितारों से सजी इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया. पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाए बैठे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखें भी छलछला गई. जीत के नायक रहे विराट कोहली ने फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.