भारत ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए उठाया बड़ा कदम, अंतराष्ट्रीय ओलंपिक संघ को लिखा पत्र

admin

भारत ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए उठाया बड़ा कदम, अंतराष्ट्रीय ओलंपिक संघ को लिखा पत्र



Olympics 2036: भारत की सरकार खेलों की तरफ लगातार फोकस कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ सालों में खेलों को खास तबज्जो दी है. अब भारत सरकार ने ओलंपिक्स 2036 की मेजबानी को लेकर बड़ा कदम उठा लिया है. आने वाले 3 ओलंपिक्स सीजन की मेजबानी पहले से ही तय है. लेकिन 2036 के लिए भारत ने अब दावेदारी पेश कर दी है.
2036 ओलंपिक्स के लिए लिखा लेटर
सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ को एक पत्र लिख दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार ओलंपिक्स की मेजबानी की इच्छा जताई थी, अब इसके लिए पहला कदम बढ़ा दिया गया है. हाल ही में ओलंपिक्स 2024 पेरिस में हुए थे. 2028 के ओलंपिक का आयोजन लॉस एंजेलेस में होगा. बात करें 2032 की तो इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है. 
ओलंपिक्स में आता है मोटा खर्चा
ओलंपिक्स के इतिहास में अभी तक एक भी बार भारत ने टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी इच्छा जताई और अब हर फैन भारत में ओलंपिक्स का लुत्फ उठाने का सपना देख रहा है. ओलंपिक्स की मेजबानी करने के लिए मोटा खर्चा देखने को मिलता है. हालांकि, मेजबान देश को भी इससे खूब फायदा होता है. बेरोजगारों के लिए नौकरियों के रास्ते खुल जाते हैं. 



Source link