India Beat Jamaica: मनिंदर सिंह के चार गोल की मदद से भारत ने जमैका को तीसरे और आखिरी पूल मैच में 13-0 से हराकर एफआईएच हॉकी 5 पुरूष वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. मनिंदर सिंह ने दूसरे मिनट में दो गोल करने के बाद 28वें और 29वें मिनट में गोल दागे. ये चारों फील्ड गोल थे.
भारत ने जमैका को 13-0 से कूटामनजीत (पांचवां और 24वां), राहील मोहम्मद (16वां और 27वां) और मनदीप मोर (23वां और 27वां) ने दो-दो गोल किए जबकि उत्तम सिंह (पांचवां), पवन राजभर (नौवां) और गुरजोत सिंह (14वां) ने एक-एक गोल किया. भारत ने पहले ही मिनट से आक्रामक हॉकी दिखाई और मनिंदर सिंह ने लगातार दो गोल दाग दिए. इसके बाद उत्तम और मनजीत के एक-एक गोल से पहले छह मिनट में स्कोर 4-0 हो गया.
क्वार्टर फाइनल में भारत
अच्छी बढ़त बनाने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने हमले करना बंद नहीं किए. पवन ओर गुरजोत ने गोल करके हाफटाइम तक स्कोर 6-0 कर दिया. दूसरे हाफ में भी यही कहानी रही और गेंद पर नियंत्रण के मामले में भारत काफी आगे रहा. राहील, मनदीप, मनजीत और मनिंदर ने गोल करके भारत को बड़ी जीत दिलाई. भारत ने पूल बी में स्विटजरलैंड को हराया था, लेकिन मिस्र से हार गया था. इस जीत के साथ भारत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.
भारत ने स्विट्जरलैंड को 9-1 से हराया था
भारत ने रविवार को पूल बी मैच में स्विट्जरलैंड पर 9-1 की जीत से शुरूआत की थी, लेकिन अगले मुकाबले में मिस्र से 6-8 से हार गया. भारत और स्विट्जरलैंड के बीच मैच में शुरू में दोनों टीम आक्रामक दिखीं. कई प्रयासों के बाद भारत ने मोहम्मद रहील (छठे, 12वें), मंदीप मोर (11वें, 15वें) के गोल से पहले हाफ में 4-0 से बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में भारत ने गेंद पर कब्जा बनाए रखने की रणनीति पर काम किया जो उसके लिए फलदायी साबित हुई. मनिंदर सिंह ने 19वें, 22वें, 26वें और 28वें मिनट में चार गोल दाग दिए. रहील (28वें) ने फिर अपनी हैट्रिक पूरी की. स्विट्जरलैंड के लिए एकमात्र गोल कप्तान गेल विस चोडट ने 24वें मिनट में दागा.