भारत ने फतह किया चेन्नई टेस्ट, बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त| Hindi News

admin

भारत ने फतह किया चेन्नई टेस्ट, बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त| Hindi News



India vs Bangladesh 1st Test: चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ‘प्रचंड’ जीत दर्ज की है. भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से मात दी है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने अब 1-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. जीत के लिए 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ढेर हो गई. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हसन शांतो ने सबसे ज्यादा 82 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके हैं. जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली है. बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत 4 विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए पहले सेशन के अंदर 76 रन जोड़ कर बाकी बचे 6 विकेट गंवा दिए.
रविचंद्रन अश्विन ने मचाया तहलका 
भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की टीम को दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट कर दिया. इस तरह भारत चेन्नई टेस्ट मैच को 280 रन से जीतने में कामयाब रहा. भारत के लिए स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में बल्ले से कमाल करते हुए धमाकेदार 113 रन की पारी खेली थी. वहीं, दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी में कमाल किया. रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37वीं बार पारी में पांच विकेट चटकाने का महारिकॉर्ड बनाया है. रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन को एक ही टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट हॉल लेने के बाद ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है. 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल 
67 मुरलीधरन (133 टेस्ट)
37 आर अश्विन (101 टेस्ट) *
37 शेन वॉर्न (145 टेस्ट)
36 रिचर्ड हैडली (86 टेस्ट)
35 अनिल कुंबले (132 टेस्ट)
 (@BCCI) September 22, 2024

 (@ICC) September 22, 2024

शतक लगाकर चमके अश्विन
टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 376 रन बनाए. भारत के लिए ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 113 रन बनाए हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की तरफ से पहली पारी में हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. तस्कीन अहमद ने 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा नाहिद हसन और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किए.
बांग्लादेश ने टेके घुटने
इसके बाद बांग्लादेश को पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने 149 रन पर समेट दिया. पहली पारी में भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए. बांग्लादेश की तरफ से पहली पारी में शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. इसके बाद भारत ने 4 विकेट पर 287 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया. भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का टारगेट रखा है. भारत के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा नाबाद 119 रन बनाए हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 109 रनों की पारी खेली.



Source link