भारत में काइनेटिक एराइज एल 1 इलेक्ट्रिक स्कूटी: फीचर्स और कीमत

admin

अरे बाप रे ! मार्केट में आई नई इलेक्ट्रिक स्कूटी, ढोएगी भारी सामान का वजन भी

Agency:Local18Last Updated:February 25, 2025, 16:55 ISTभारत में इलेक्ट्रिक स्कूटी की मांग बढ़ रही है. काइनेटिक की एराइज एल 1 मॉडल 2.5 कुंटल वजन उठा सकती है. 5 घंटे में चार्ज होकर 85 किमी चलती है. कीमत 85 हजार रुपए है.X

electric scootyहाइलाइट्सकाइनेटिक एराइज एल 1 स्कूटी 2.5 कुंटल वजन उठा सकती है.5 घंटे में चार्ज होकर 85 किमी चलती है.स्कूटी की कीमत 85 हजार रुपए है.सुल्तानपुर : डीजल-पेट्रोल के बाद अब इलेक्ट्रिक स्कूटी का बाजार गरमा रहा है. लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. सरकार भी इनको बढ़ावा दे रही है ताकि प्रदूषण कम हो. कंपनियां भी नए-नए फीचर्स वाली स्कूटी ला रही हैं. आज हम आपको एक ऐसी स्कूटी के बारे में बताएंगे जो दिखने में तो स्कूटी है लेकिन इसमें आप ढेर सारा सामान भी ढो सकते हैं.

ये स्कूटी वजन भी उठाती हैसुल्तानपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी बेचने वाले राघव ने बताया कि काइनेटिक कंपनी की एराइज एल 1 स्कूटी में आप बैठने के साथ-साथ 2 से 2.5 कुंटल तक का सामान भी ले जा सकते हैं. इसमें खास तरह का स्टाइलिश लोडर लगा है. इसके टायर मजबूत हैं और नीचे ब्रेकर भी हैं ताकि मिट्टी न लगे

कई किलोमीटर तक चलती हैयह स्कूटी सिर्फ 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चलती है. इसकी कीमत 85 हजार रुपये है. कंपनी के मैनेजर रवि ने बताया कि इस स्कूटी में डिजिटल डिस्प्ले, दोनों तरफ पायदान और सामान रखने के लिए पीछे कैरियर भी लगा है. एलईडी लाइट इसे और भी खूबसूरत बनाती है.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :February 25, 2025, 16:55 ISThomeuttar-pradeshअरे बाप रे ! मार्केट में आई नई इलेक्ट्रिक स्कूटी, ढोएगी भारी सामान का वजन भी

Source link