भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाला ये जाबांज खिलाड़ी, अब आरोन फिंच की टीम से खेलेगा!

admin

Share



नई दिल्ली: भारत को अपनी कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप जिता चुके उन्मुक्त चंद ने इसी साल अगस्त में रिटायरमेंट ले लिया था. इसके बाद वो क्रिकेट खेलने अमेरिका चले गए थे. उन्मुक्त के करियर का आगाज तो बहुत ही धमाकेदार तरीके से शुरू हुआ था. फिर उनका ग्राफ तेजी से नीचे आ गया. लेकिन अब ये भारतीय क्रिकेटर हमें ऑस्ट्रेलिया में खेलता हुआ दिख सकता है. 
खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया की ये लीग 
पूर्व अंडर-19 भारतीय कप्तान उन्मुक्त चंद ने अमेरिका की माइनर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. जिसका इनाम उन्हें मिला है. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने उन्मुक्त को अपनी टीम शामिल किया है. फ्रेंचाइजी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर के जरिए दी. गौरतलब है कि मेलबर्न टीम के कप्तान आरोन फिंच हैं. 
Big news… @UnmuktChand9 
The former India A and India U19 captain is officially a Renegade!#GETONRED
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) November 4, 2021

BBL लीग खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर 
उन्मुक्त चंद बीबीएल खेलने वाले पहले भारतीय पूरुष क्रिकेटर होंगे. आपको बता दें कि BCCI अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के अलावा किसी और विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं देता है. उन्मुक्त ने डोमिस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वो टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे थे. इसके बाद वो रिटायरमेंट लेकर अमेरिका शिफ्ट हो गए हैं.  

उन्मुक्त ने किया खुशी का इजहार
‘उन्मुक्त चंद ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,”मैं बहुत खुश हूं और मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम में शामिल होकर बेहद अच्छा लग रहा है. मैंने हमेशा बिग बैश लीग को फॉलो किया है और ये मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है कि मैं आऊं और क्रिकेट खेलूं.’ उन्मुक्त हाल में ही कैरिबियन प्रीमियर लीग के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंटरी करते हुए नजर आए थे. 
 
India U19India A IPL 
Next stop for @unmuktchand9 is @BBL
Hear from our newest signing now! #GETONRED pic.twitter.com/57NgvhAahP
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) November 4, 2021
 
भारत के लिए जीता था अंडर 19 वर्ल्ड कप 
उन्मुक्त की कप्तानी में ही भारत ने साल 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल में उन्होंने धमाकेदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी. तब उन्हें देश का अगला विराट कोहली कहा गया. लेकिन वो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सकें. आईपीएल (IPL) में उन्मुक्त दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के लिए खेले लेकिन उनका प्रदर्शन वहां कुछ खास नहीं रहा.  




Source link