India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें रोहित एंड कंपनी के लिए कई सरप्राइज पैकेज हैं, जो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.
भारत को रहना होगा सावधान
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चुनी टीम में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनमें से एक का टेस्ट डेब्यू होना तय माना जा रहा है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम का ऐलान किया है. नाथन मैक्स्वीनी और जोश इंगलिस को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है. 13 सदस्यीय टीम में ये दोनों ही नए चेहरे हैं. इसके अलावा इस टीम में कई धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.
ओपनर्स
भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा के साथ जोश इंग्लिस पारी की शुरुआत कर सकते हैं. जोश इंगलिस को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. जोश इंग्लिस ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. मौजूदा शेफील्ड शील्ड सीजन में वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जोश इंग्लिस ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकअप विकेटकीपर का ऑप्शन भी देते हैं. विकेटकीपिंग और तूफानी बैटिंग करने की दोहरी क्षमताएं जोश इंग्लिस को ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक्स-फैक्टर बनाती हैं. 25 साल के बल्लेबाज नाथन मैक्स्वीनी को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
मिडिल ऑर्डर
भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर मार्नस लाबुशेन को उतारा जाएगा. वहीं, धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नंबर 4 पर उतरेंगे. नंबर 5 पर विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को मौका मिलना तय है.
ऑलराउंडर और विकेटकीपर
ऑलराउंडर मिचेल मार्श नंबर 6 पर बैटिंग करने उतरेंगे. मिचेल मार्श बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी के जरिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूती देंगे. नंबर 7 पर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को मौका मिलना तय है. एलेक्स कैरी विकेटकीपर का रोल निभाएंगे.
स्पिनर
भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान नाथन लियोन को एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में रखा जाना तय है.
तेज गेंदबाज
भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड बतौर तेज गेंदबाज खेलेंगे.
पर्थ टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की Playing XI
जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
पहला टेस्ट मैच – 19 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024, सुबह 7:50 बजे, पर्थ
दूसरा टेस्ट मैच – 6 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे, एडिलेड
तीसरा टेस्ट मैच – 14 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:50 बजे, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट मैच – 26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:00 बजे, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट मैच – 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025, सुबह 5:00 बजे, सिडनी