India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्टर ट्रॉफी (BGT) में 22 नवंबर के पर्थ टेस्ट के लिए माहौल बन चुका है. हमेशा की तरह एक बार फिर टीम इंडिया ‘दुश्मन’ ट्रेविस हेड तैयार नजर आ रहे हैं. उन्होंने अलग ही अंदाज में विराट कोहली की तारीफ की. विराट इन दिनों टेस्ट में फ्लॉप चल रहे हैं, लेकिन ट्रेविस हेड ने जाहिर कर दिया कि उन्हें हलके में लेना उनकी टीम को भारी पड़ सकता है.
क्या बोले ट्रेविस हेड?
ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग सेशन के बाद ऑप्टस स्टेडियम में पत्रकारों से कहा, ‘निसंदेह हम उनके सभी प्लेयर्स के लिए प्लान बनाएंगे, हम उनके खिलाफ अच्छी शुरुआत करने के लिए बेताब हैं. विराट के पास इस सीरीज में कुछ अपने मौके होंगे. उम्मीद हैं बहुत ज्यादा नहीं. वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. 5 टेस्ट मैच के दौरान वह किसी न किसी चरण में अच्छी बैटिंग करेंगे. हमें इसे समझना होगा और सम्मान करना होगा. उम्मीद है हमारे प्लेयर्स के पास अपने मौके होंगे.’
विराट के होते हैं चर्चे- ट्रेविस हेड
हेड ने कोहली को लेकर आगे कहा, ‘वह जहां भी जाते हैं हर कोई उनके बारे में चर्चा करता है. शायद प्रैक्टिस सेशन उन्हें थोड़ी आजादी देता हो. शायद ही ऐसी कोई सीरीज होगी जिसमें आप भारत के खिलाफ खेलें और कोई विराट के बारे में बात न करे.’
ये भी पढ़ें.. सालभर में ही टूटेगा सबसे महंगे प्लेयर का रिकॉर्ड! इस खूंखार बैटर पर होगी पैसों की बारिश, मिट जएगा स्टार्क का नाम
पर्थ में कोहली का शानदार रिकॉर्ड
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर फ्लॉप नजर आए. कोहली के बल्ले से 3 टेस्ट की सीरीज में महज एक ही अर्धशतकीय पारी निकली. अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए करो या मरो की स्थिति में पहुंच चुकी है. सभी की नजरें पर्थ टेस्ट में विराट कोहली पर होंगी. रोहित शर्मा बच्चे के जन्म के चलते पर्थ टेस्ट में नजर नहीं आएंगे. ऐसे में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी.