‘भारत को 3 दिन में हरा देंगे…’ रोहित एंड कंपनी की उड़ रही खिल्ली, मिल गया बड़ा चैलेंज

admin

'भारत को 3 दिन में हरा देंगे...' रोहित एंड कंपनी की उड़ रही खिल्ली, मिल गया बड़ा चैलेंज



Team India: टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया का ग्राफ तेजी से गिरता नजर आया है. 2 सीरीज में हार से टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बेड़ा गर्क हो गया. नतीजन भारतीय टीम की खिल्ली हर जगह उड़ती नजर आ रही है. श्रीलंका के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने टीम इंडिया पर बड़ा सवाल छोड़ दिया है. उन्होंने साफ कहा कि उनकी टीम भारत को महज 3 दिन में ही मात दे सकती है. 
12 साल से नहीं हारा था इंडिया घरेलू धरती पर टीम इंडिया 12 साल से नहीं हारा था, लेकिन न्यूजीलैंड ने यह खत्म कर टीम इंडिया पर दाग छोड़ दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज भी भारत ने एक दशक के बाद गंवा दी. श्रीलंका के 1996 के विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम उस महान श्रीलंकाई टीम के लिए आसान शिकार होगी. इस हद तक कि भारत घरेलू मैदान पर तीन दिन के अंदर हार जाएगा.
क्या बोले रणतुंगा?
रणतुंगा ने टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा, ‘(चामिंडा) वास और मुरली (मुथैया मुरलीधरन) जैसे गेंदबाजों के साथ, मेरी टीम भारत को भारत में तीन दिनों में हरा सकती थी. इस मौजूदा श्रीलंकाई टीम में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. कुल मिलाकर, यह काफी प्रतिभाशाली है. 1996 की टीम को देखें तो केवल अरविंदा (डी सिल्वा) ही मौजूदा टीम के खिलाड़ियों से कुछ पायदान ऊपर थे. असली समस्या एसएलसी (श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड) के भीतर है. बोर्ड का प्रबंधन भ्रष्ट है, जो सभी समस्याओं की जड़ है.’
ये भी पढ़ें… अजिंक्य रहाणे के चक्रव्यूह में फंसा BCCI, क्वार्टर फाइनल में फिर ठोका शतक, सेलेक्टर्स का बढ़ा सिरदर्द
विराट के लिए सलाह
रणतुंगा ने विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर भी उन्हें सुझाव दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली को सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर या राहुल द्रविड़ जैसे लोगों से बात करनी चाहिए. वह यही कर सकते हैं, वे निश्चित रूप से उनकी मदद कर सकते हैं.’
टेस्ट ही नहीं, विराट कोहली वनडे में भी ठीक नहीं नजर आ रहे हैं. 19 फरवरी से भारतीय टीम को मिशन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उतरेगी. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली फुस्स साबित हुए. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले वनडे में वह किस लय में नजर आते हैं. हालांकि, हिटमैन ने 119 रन बनाकर फैंस का सिरदर्द कम किया है.
 



Source link