केपटाउन: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. प्लेइंग इलेवन से हनुमा विहारी और मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह विराट कोहली और उमेश यादव ने ले ली है. भारत (India) अगर तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच जीत लेता है, तो वह साउथ अफ्रीका (South Africa) में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगा.
अफ्रीका में इतिहास रचने के करीब भारत
बता दें कि 29 साल के इतिहास में भारत (India) कभी भी साउथ अफ्रीका (South Africa) में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. तीसरे टेस्ट मैच में भारत (India) को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं है.
ऐसी होगी केपटाउन की पिच
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. भारत के लिए अफ्रीकी जमीन पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के लिए केपटाउन में जीतना आसान नहीं होगा. लेकिन, पिछले एक साल में अगर भारतीय टीम से कुछ अच्छा देखने को मिला है तो वह है बेहतरीन वापसी करना.
भारत ने पहले भी कर दिखाया है
2021 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत ने मेलबर्न में जीतने के लिए एडिलेड में 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद शानदार वापसी की थी. इसके बाद, सिडनी में ड्रॉ किया और फिर सीरीज लेने के लिए ब्रिस्बेन में एक प्रसिद्ध जीत दर्ज की. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ घर में भारत चेन्नई में पहला मैच हार गया, लेकिन अगले तीन मैच जीतने के लिए बेहतरीन खेल दिखाया. फिर इंग्लैंड में भारत ने जीत के लिए लीड्स में मिली करारी हार से वापसी की थी. यहां भी सभी को भारतीय टीम से वापसी करने का इंतजार हैं.
दोनों टीमों की Playing 11:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगर पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, मार्को जेनसेन, वेरेने (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, और डुआने ओलिवर.