India Tour of West Indies 2023: भारत के वेस्टइंडीज दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत खेली जाने वाली इस दो मैचों की अहम टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब किया जाएगा, उसका खुलासा हो चुका है. बता दें कि टीम इंडिया को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा जो 13 अगस्त तक चलेगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारत के विंडीज दौरे को लेकर आई बड़ी खबरभारत के वेस्टइंडीज दौरे को लेकर ये बड़ी खबर सामने आई है कि टीम इंडिया का ऐलान 27 जून को हो सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक BCCI की सेलेक्शन कमिटी 27 जून को टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट या वनडे में से किसी एक सीरीज में आराम दिया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज के इस दौरे पर कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर टीम इंडिया से छुट्टी होने का खतरा मंडरा रहा है. यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है और उन्हें वेस्टइंडीज के इस दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है.
इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
27 जून का दिन बेहद खास होने वाला है जब सेलेक्टर्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया चुनने के दौरान माथापच्ची करनी पड़ सकती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी दी जा सकती है. अजिंक्य रहाणे ने 18 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है. टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया जा सकता है. ये दोनों ही गेंदबाज पिछले एक साल से जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट का जिम्मा बहुत अच्छे से संभाल रहे हैं. इस साल 2023 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहता. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को आराम दिया जाता है तो फिर चेतेश्वर पुजारा को एक मौका और दिया जा सकता है.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
पहला टेस्ट मैच, 12-16 जुलाई, शाम 7.30 बजे, डोमनिका
दूसरा टेस्ट मैच, 20-24 जुलाई, शाम 7.30 बजे, त्रिनिदाद
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 27 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस
दूसरा वनडे मैच, 29 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस
तीसरा वनडे मैच, 1 अगस्त, शाम 7.00 बजे, त्रिनिदाद
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 3 अगस्त, शाम 8.00 बजे, त्रिनिदाद
दूसरा टी20 मैच, 6 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
तीसरा टी20 मैच, 8 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
चौथा टी20 मैच, 12 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा
पांचवां टी20 मैच, 13 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा