भारत के लिए खतरे की घंटी… ऑस्ट्रेलिया की तिकड़ी कर सकती काम तमाम, स्पिन भी हो जाती फेल

admin

भारत के लिए खतरे की घंटी... ऑस्ट्रेलिया की तिकड़ी कर सकती काम तमाम, स्पिन भी हो जाती फेल



India vs Australia: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. 4 मार्च को भारत-पाकिस्तान के बाद दूसरी सबसे बड़ी राइवलरी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद होगी. कंगारू टीम भारत को कई बार नॉकआउट मुकाबले में जख्म दे चुकी है. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी भारत के सामने दीवार बन सकते हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत की असली ताकत स्पिनर्स हैं, लेकिन हम जिस ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी की बात कर रहे हैं उनके सामने स्पिन भी काम नहीं आती. 
कौन सबसे खतरनाक? 
टीम इंडिया के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे बड़े ‘दुश्मन’ ट्रेविस हेड साबित हुए. हेड के सामने टीम इंडिया की सारी शक्तियां फेल नजर आती हैं. हालांकि, जसप्रीत बुमराह, हेड को अपने जाल में फंसाने से नहीं चूकते हैं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंजरी केचलते बुमराह टीम का हिस्सा नहीं हैं. वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हेड ने अकेले दम पर टीम इंडिया से खिताब छीन लिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि हेड इस बार किस अंदाज में नजर आते हैं.
स्टीव स्मिथ भी कम नहीं
ट्रेविस हेड ही नहीं, वनडे में ऑस्ट्रेलिया की दीवार स्टीव स्मिथ भी साबित हो सकते हैं. स्मिथ स्पिनर्स के सामने और भी घातक नजर आते हैं. उम्मीद है की टीम इंडिया एक बार फिर 4 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी. स्मिथ टीम इंडिया के स्पिनर्स के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होंगे. 
ये भी पढ़ें… ‘मौत को मात’… ऋषभ पंत को मिलेगा खास तोहफा! सबसे खतरनाक कमबैक वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल
एक डबल सेंचुरियन भी पलट सकता है काया
ऑस्ट्रेलिया में एक और ऑलराउंडर जो मैच की काया पलटने की माद्दा रखता है. हम बात कर रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल की, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ डबल सेंचुरी ठोक कर एक पैर पर मैच जिता दिया था. ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल ऐसे तीसरे खिलाड़ी होंगे जिनके खिलाफ टीम इंडिया के स्पिनर्स रोडमैप तैयार करके उतर सकते हैं. 



Source link