भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी, अपने बयान से मचाई सनसनी

admin

भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी, अपने बयान से मचाई सनसनी



ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला रविवार यानी 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तान को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है. इस हार के बाद अब पाकिस्तान पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. वहीं, भारत ने अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को 21 गेंदें बाकी रहते 6 विकेट से धूल चटा दी. भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है.
शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी
‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के आगामी मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है. शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ मैच को पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ वाली स्थिति करार दिया है. शोएब अख्तर ने कहा, ‘पाकिस्तान को अब भारत के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी है. भारत एक बहुत मजबूत टीम है और चुनौती कठिन लग रही है. मुझे भरोसा है कि पाकिस्तान की टीम भारत को हराने में कामयाब रहेगी. पाकिस्तान टीम को पास कोई अन्य विकल्प नहीं है.’

शोएब अख्तर ने अपने बयान से मचाई सनसनी
शोएब अख्तर ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान को शुभकामनाएं देता हूं. उन्हें और भी आक्रामक होने और आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत है. यह बहुत मुश्किल लग रहा है, लेकिन मैं फिर भी पाकिस्तान से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं.’ ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 23 फरवरी का मैच हर हाल में जीतना होगा. पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच जीतना बेहद मुश्किल होगा. भारत के खिलाफ मैच हारते ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. ग्रुप-A में न्यूजीलैंड की टीम 2 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.200 है. वहीं, पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.200 है. ग्रुप-A में 2 अंकों के साथ भारत दूसरे नंबर पर मौजूद है. भारत का नेट रन रेट +0.408 है.
शोएब अख्तर के रिकॉर्ड्स
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से पहचान बनाने वाले शोएब अख्तर ने क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी है. शोएब अख्तर ने क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी थी, जो 161.3 KMPH की गति की थी. शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक दुनिया का कोई भी गेंदबाज तोड़ने में सफल नहीं हो पाया है. शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच में 25.7 के औसत से 178 विकेट अपने नाम किया था. जबकि 163 वनडे मैचों में उन्होंने 24.98 के औसत से 247 विकेट अपने नाम किये था. 15 टी20 मैच में शोएब अख्तर ने 22.74 के औसत से 19 विकेट हासिल किए थे.



Source link