IND vs ENG, 1st Test Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच बल्ले और गेंद से रोमांचक लड़ाई की उम्मीद है.’बैजबॉल’ स्टाइल में टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर इंग्लैंड की टीम को भारत की स्पिन फ्रेंडली विकेट्स पर अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा. दोनों देशों के बीच पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में भारत 54.16 PCT के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होने वाली है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की पूरी जानकारी 1. India vs England के बीच पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
India vs England के बीच पहला टेस्ट मैच 25-29 जनवरी तक खेला जाएगा.
2. India vs England के बीच पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
India vs England के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
3. India vs England के बीच पहला टेस्ट मैच किस समय पर खेला जाएगा?
India vs England के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी (गुरुवार) को सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.
4. India vs England के बीच पहला टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं?
India vs England के बीच पहला टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप Sports18 Network पर देख सकते हैं.
5. India vs England के बीच पहला टेस्ट मैच को किस Digital Platform पर देखा जा सकता है?
India vs England के बीच पहला टेस्ट मैच को Digital Platform पर आप ‘Jio Cinema’ पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच का लाइव ब्लॉग और मैच से जुड़ी स्टोरीज आप https://zeenews.india.com/hindi पर पढ़ सकते हैं.
दोनों टीमें-
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 25-29 जनवरी, सुबह 9.30 बजे से, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट मैच, 2-6 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, विशाखापत्तनम
तीसरा टेस्ट मैच, 15-19 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, राजकोट
चौथा टेस्ट मैच, 23-27 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, रांची
पांचवां टेस्ट मैच, 7-11 मार्च, सुबह 9.30 बजे से, धर्मशाला