भारी भरकम दान पात्र को मंदिर से उड़ा ले गए चोर, फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें ‘पीटना पड़ा माथा’

admin

भारी भरकम दान पात्र को मंदिर से उड़ा ले गए चोर, फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें 'पीटना पड़ा माथा'



अश्वनी कुमार/झांसी: एक कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी. ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’. यह कहावत झांसी में उस समय बिल्कुल सही साबित हुई, जब चोरों ने हनुमान जी के मंदिर के बाहर रखे भारी-भरकम दानपात्र को यह सोचकर उठा लिया किस दान पात्र में लाखों रुपए चढ़ावे के होंगे, लेकिन जब चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़ा इसके बाद चोर भी अपना माथा पीटकर रह गए.मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पारीछा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र का है. जहां तीन चोरों ने मंदिर में लगे तीसरी आंख की परवाह किए बगैर भारी भरकम दान पत्र को उठाकर आराम से चले गए. दरअसल आधी रात के बाद पारीच्छा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर तीन चोर प्राचीन हनुमान मंदिर चोरी की नीयत से पहुंचे लेकिन मंदिर का दरवाजा तो बंद था, ऐसे में मंदिर के बाहर एक बड़ा दानपात्र रखा था, जिसका वजन कई सौ किलो था. उन्होंने सोचा होगा कि इस  दानपात्र में लाखों रुपए मिलेंगे. इसी मंशा के साथ चोरों ने पूरा दानपात्र ही उठा लिया और मंदिर से चोरी कर आराम से फरार हो गए.वहीं इस बाबत मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि दानपात्र में चोरों को कुछ भी नहीं मिला. दानपात्र के अंदर महज दो सौ रुपए पड़े हुए थे. चोरों ने जो अंदाजा लगाया था दान पात्र की लंबाई और वजन देखकर उसके हिसाब से चोरों को कुछ भी नहीं मिला. इस बाबत एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही मंदिर में चोरी करने वाले तीनों चोर सलाखों के पीछे होंगे..FIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 18:53 IST



Source link