भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान: ‘मोदी-योगी के नेतृत्व में इतिहास अब दोबारा लिखा जा रहा है…’

admin

भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान: 'मोदी-योगी के नेतृत्व में इतिहास अब दोबारा लिखा जा रहा है...'



उन्नाव. बीजेपी सासंद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विपक्ष को निशाने पर लिया है. ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से लेकर यूपी में ताजा हिंसा के मामलों पर साक्षी महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के इतिहास में नया पन्ना जुड़ता है. पहली बार लगता है भारत भारत है. इतिहास दोबारा लिखा जा रहा है.
बीजेपी गरीब कल्याण जनसभा में सांसद उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि वामपंथियों ने भारत के इतिहास को प्रभावित किया है. सच्चाई से लोगों को भटकाया है. जिनकी 75 साल सरकार रही उन्होंने इतिहास के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया. अब 500 साल का रिकॉर्ड तोड़ा जा रहा है. कहीं 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में और देश में मोदी के नेतृत्व में इतिहास में नया पन्ना जुड़ता है तो पहली बार लगता है भारत अब भारत है.

हिंसा पर ​दिया था ये बयान
गौरतलब है कि एक दिन पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कानपुर समेत अन्य जिलों में हुई पत्थरबाजी को लेकर कहा था कि कानपुर को योजनाबद्ध तरीके से आग में झोंकने का प्रयास किया गया. वहीं सांसद साक्षी महाराज ने दावा करते हुए कहा कि अलगाववादी ताकतें उन्नाव में भी रहती हैं. सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि यूपी में शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर भी जरूर चलेगा.

मोदी सरकार के 8 सालों में हुआ सबका विकास
पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि असल में मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सब का प्रयास महामंत्र के आधार पर नए भारत की संरचना हो रही है और यह भारत विकास के रास्ते राष्ट्रवाद के रास्ते पर चल पड़ा है. सांसद साक्षी ने कहा कि इन 8 सालों में मोदी ने इतना विकास किया है कि जितने भी राजनीतिक दल हैं और राजनीतिक दलों के पैरों के नीचे की मिट्टी खिसक गई है, कहीं टिक नहीं पा रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Unnao News, UP politics, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 21:21 IST



Source link