भाई दूज के दिन यूपी के इस शहर के व्यापारियों ने बहनों को दिया अनोखा तोहफा, सब कर रहे तारीफ

admin

भाई दूज के दिन यूपी के इस शहर के व्यापारियों ने बहनों को दिया अनोखा तोहफा, सब कर रहे तारीफ



सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: देशभर में भाई दूज का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज का त्यौहार जिसमें बहन भाई को टीका लगाकर भाई लंबी उम्र की कामना करती है. वहीं शाहजहांपुर में व्यापारियों ने बहनों को रक्षा का वचन देते हुए अनोखा तोहफा दिया है. यहां नगर के व्यापारियों ने पुलिस के साथ मिलकर पिंक बूथ बनाया है.

उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने बताया कि यूपी सरकार मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा देती है तो वहीं शाहजहांपुर में भी व्यापारियों ने पुलिस के साथ मिलकर त्यौहार के मौके पर बहनों को तोहफा दिया है. व्यापारियों ने सदर बाजार चौराहे पर पिंक बूथ बनाया है. यहां आर्य महिला डिग्री कॉलेज के अलावा चूड़ी वाली गली है. यहां महिलाओं और बालिकाओं का अक्सर आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में कोई महिला या बालिका खुद को असुरक्षित महसूस करती है या फिर उसे आपातकाल के दौरान किसी तरह की मदद चाहिए हो तो पिंक बूथ पर बैठी महिला आरक्षी उनको तुरंत मदद करेंगी.

एसपी ने व्यापारियों की पहल की सराहना की

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने व्यापारियों की इस पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यहां व्यस्ततम इलाके में पिंक बूथ बन जाने से महिलाओं और बालिकाओं को एक सुरक्षित माहौल मिलेगा. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि व्यापारियों के सहयोग से जरूरत के मुताबिक नगर के अन्य तिराहों और चौराहों पर भी ऐसे पिंक बूथ बनाए जाएंगे.

सीसीटीवी कैमरों से भी होगी निगरानी

सदर बाजार इलाके में बनाए गए इस पिंक बूथ को आधुनिक तौर पर डेवलप किया गया है. यहां व्यापारियों की मदद से सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं. जिससे चौराहे पर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी.
.Tags: Bhai dooj, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 16:42 IST



Source link