BGT के लिए टीम इंडिया का मिशन हो रहा फेल? ऑस्ट्रेलिया भीगी बिल्ली साबित हुए 5 ओपनर्स, कौन बनेगा यशस्वी का साथी?

admin

BGT के लिए टीम इंडिया का मिशन हो रहा फेल? ऑस्ट्रेलिया भीगी बिल्ली साबित हुए 5 ओपनर्स, कौन बनेगा यशस्वी का साथी?



Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की टेंशन भारतीय फैंस को खाए जा रही है. इस बीच टीम इंडिया का एक और मिशन फेल होता नजर आ रहा है. पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी पर सेलेक्टर्स अच्छे ओपनर की तलाश में हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक या दो नहीं बल्कि 5 ओपनर फिसड्डी साबित हुए. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम केएल राहुल का है, जिन्हें बड़ी उम्मीद से इंडिया ए की तरफ से खेलने के लिए भेजा गया था. लेकिन राहुल का फ्लॉप शो अभी भी बरकरार है. 
अभिमन्यु ईश्वरन पर भी थी नजर
इंडिया ए की तरफ से केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग करने उतरे, लेकिन दोनों फुस्स साबित हुए. राहुल के साथ अभिमन्यु पर भी सेलेक्टर्स की पैनी नजर थी, लेकिन वह पहली पारी में 0 जबकि दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए. बात करें केएल राहुल की तो उन्होंने पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में 10 रन ही बना सके. कंगारू टीम के युवा गेंदबाजों के सामने अलग-अलग नंबर पर उतरे ओपनर्स भी फ्लॉप नजर आए. 
गायकवाड़ भी हुए फेल
यूं तो इंडिया ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का फिलहाल टेस्ट में डेब्यू नहीं हुआ है. लेकिन उन्होंने भी कई मौकों पर ओपनिंग करते हुए अपनी छाप छोड़ी है. इस लिस्ट में साई सुदर्शन और देवदत्त पड्डीकल भी हैं, जिनके बल्ले से भी रन नहीं निकले. अभी तक यशस्वी जायसवाल का साथ कौन देगा साफ नहीं हो पाया है. 
ये भी पढ़ें.. IND vs PAK: पहले देश.. अब विदेश, संजू सैमसन का वर्ल्ड में बज रहा डंका, महीनेभर के अंदर दूसरा शतक
22 नवंबर को पहला मुकाबला
रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. इस दौरान टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह संभालते नजर आ सकते हैं. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि ओपनिंग की रेस कौन जीतता है और यशस्वी जायसवाल के साथ खेलता नजर आता है. 



Source link