India vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया को घर में मात देना किसी ‘अग्निपरीक्षा’ से कम नहीं है. न्यूजीलैंड से हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और नए हेड कोच गौतम गंभीर के लिए जीत का प्रेशर डबल हो चुका है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एक बार फिर उसी घमंड में नजर आए जो टीम इंडिया पहले तोड़ चुकी है. कमिंस ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी भाव नहीं दिया. उनके जवाब को देख फैंस भी हैरान रह गए.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से हुए खास सवाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 22 नवंबर को पर्थ में एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से खास सवाल हुए. ऑस्ट्रेलिया के 5 दिग्गज खिलाड़ियों से सवाल किए गए, जिसमें कप्तान पैट कमिंस भी शामिल थे. सवाल था कि उन भारतीय प्लेयर्स के नाम बताएं जिन्हें वे अपनी टीम में रखना चाहेंगे. 4 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के महारथियों के नाम बताए, लेकिन पैट कमिंस ने किसी को भाव नहीं दिया.
क्या बोले पैट कमिंस?
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ने अपने जवाब में टीम इंडिया के किंग विराट कोहली का नाम लिया. वहीं, खूंखार ओपनर ट्रेविस हेड ने हिटमैन यानि रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई. मिशेल मार्श ने ऋषभ पंत को पसंद किया जबकि स्कॉट बोलैंड ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. लेकिन जब बारी आई पैट कमिंस की तो उन्होंने कहा, ‘कोई नहीं.’ जिसे सुन अब भारतीय फैंस हैरानी जता रहे हैं.
(@Pallavi_paul21) November 19, 2024
विराट कोहली के मुरीद नाथन लायन
स्टार विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया में दहशत फैली हुई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 54 के औसत से रन बनाए हैं. भले ही विराट इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम एयू से कहा, ‘उनके ओवरऑल रिकॉर्ड्स देखिए, आप चैंपियन को नकार नहीं सकते.’ मेरे मन में उनके लिए अपार सम्मान है. मैं उनका विकेट चाहता हूं, लेकिन यह किसी चुनौती से कम नहीं है. उनके खिलाफ खेलना शानदार है.