Beyond alcohol Side Effects common cause of liver damage you need to know liquor Drinking Sharab | शराबी नहीं हैं आप, फिर भी लिवर हो सकता है डैमेज, अगर इन आदतों से नहीं करेंगे तौबा

admin

Beyond alcohol Side Effects common cause of liver damage you need to know liquor Drinking Sharab | शराबी नहीं हैं आप, फिर भी लिवर हो सकता है डैमेज, अगर इन आदतों से नहीं करेंगे तौबा



Liver Damage Causes Beyond Alcohol: जब भी हम लिवर डैमेज के बारे में सोचते हैं, तो शराब अक्सर वो पहला क्रिमिनल होता है जो हमारे जेहन में आता है. हालांकि, कई दूसरे फैक्टर चुपचाप आपके लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इनमें अक्सर नजर आने वाले लक्षण तब तक महसूस नहीं होते, जब तक ज्यादा नुकसान न हो जाए. आइए डॉ. समीर भाटी (Dr. Sameer Bhati) से उन कम बदनाम फैक्टर्स के बारे में जानते हैं जो हमारे लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
लिवर डैमेज होने की वजह
1. अनहेल्दी डाइट और मोटापा (Unhealthy Diet and Obesity)हद से ज्यादा प्रोसेस्ड फूड्स, शुगर ड्रिंक्स और हाई फैट फूड का अधिक सेवन नॉन-अल्कोहल फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) का कारण बन सकता है. ये स्थिति लिवर में फैट के निर्माण का कारण बनती है, जो वक्त के साथ सूजन और यहां तक कि सिरोसिस (Cirrhosis) को भी बढ़ा सकती है. मोटापे में इजाफे के साथ, एनएएफएलडी सबसे कॉमन लिवर डिसऑर्डर्स में से एक बनता जा रहा है.
2. वायरल हेपेटाइटिस (Viral Hepatitis)हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी इंफेक्शंस दुनिया भर में क्रोनिक लिवर डिजीज के अहम कारण हैं. ये वायरल संक्रमण अक्सर सालों तक अनकंट्रोल्ड रहते हैं, जिससे साइलेंट डैमेज होता है. वैक्सीनेशन (हेपेटाइटिस बी के लिए), रेगुलर टेस्ट और सेफ प्रैक्टिस जैसे कि स्टेरलाइज्ड नीडल का यूज और सुरक्षित यौन संबंध इन इंफेक्शंस को रोकने में मदद कर सकते हैं.
3. दवाओं और पेनकिलर्स का ज्यादा यूज (Extreme use of Painkillers and Medicines)पैरासिटामोल (एसिटामिनोफेन) जैसी ओवर-द-काउंटर पेनकिलर्स का लगातार इस्तेमाल लिवर के लिए नुकसानदेह हो सकता है, खासकर जब हाई डोज में लिया जाए या शराब के साथ मिलाया जाए. कुछ हर्बल सप्लीमेंट्स और हद से ज्यादा विटामिन ए का सेवन भी लिवर टॉक्सिसिटी में योगदान कर सकता है. लंबे वक्त तक दवा का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें.

4. टॉक्सिंस और पॉल्यूटेंट्स का संपर्क (In contact with toxins and pollutants)इंडस्ट्रियल केमिकल्स, कीटनाशक और यहां तक कि घरेलू क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में ऐसे टॉक्सिंस होते हैं, जिन्हें सांस लेने या त्वचा के जरिए एब्जॉर्ब करने से लिवर पर बोझ पड़ सकता है. हानिकारक रसायनों के संपर्क को कम करने और जैविक उपज का चयन करने से जोखिम कम हो सकता है.

अपने लिवर को कैसे रखें सेफ?1. ताजे फल, सब्जियां और साबुत अनाज के साथ संतुलित आहार लें.2. हेल्दी वेट मेंटेन रखने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज करें.3. दवा के दुरुपयोग को सीमित करें और सेल्फ मेडिकेशन से बचें.4. हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन लगवाएं5. संक्रमण से बचने के लिए नीडल्स और रेजर को शेयर करने से बचें.6. शरीर में पानी की कमी न होने दें और शराब से पूरी तरह तौबा करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.



Source link