बेटी वापस चाहिए तो 5 हजार दे दो…, ऐसी फिरौती से उड़े होश, किडनैपिंग का हुआ खुलासा

admin

बेटी वापस चाहिए तो 5 हजार दे दो..., ऐसी फिरौती से उड़े होश, किडनैपिंग का हुआ खुलासा



गाज़ियाबाद. अपहरण की एक ऐसी घटना का खुलासा हुआ है जो महज़ 5 हज़ार रूपए के लिए की गई थी. आरोपी किडनैपर पड़ोसी ने वारदात को अंजाम दिया था लेकिन वह 24 घंटों के भीतर ही अरेस्‍ट हो गया. पुलिस ने बताया कि बच्ची का अपहरण करने के बाद आरोपी मदन झाँसी भाग गया था. उसने बच्ची के पिता कृष्‍ण गुप्‍ता को फोन कर फिरौती मांगी थी. पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा कर दिया. किडनैपर को पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है.

पुलिस अधिकारी डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि सर्विलांस के साथ ही सोशल नेटवर्किंग से किडनैपर को पकड़ लिया गया है. वह उस बच्‍ची के पड़ोस में ही रहता है और बच्‍ची उसे जानती थी. आरोपी मदन ने जब लड़की के पिता को फोन किया और फिरौती मांगी तो उसका पर्दाफाश हो गया था, लेकिन बच्‍ची को सकुशल बरामद करना पुलिस के लिए चुनौती थी. इसके बाद किडनैपर की लोकेशन ट्रेस की गई और फिर उसे मजबूर कर दिया कि वह गाजियाबाद वापस लौटे.

गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन पर अरेस्‍ट हुआ किडनैपरइधर, पुलिस टीमें लगातार उसकी तलाश कर रहीं थीं और उसे रेलवे स्‍टेशन पर ही अरेस्‍ट कर लिया गया. उसके पास से बच्‍ची बरामद कर ली गई. वह लड़की को वहां छोड़कर फरार होने वाला था. निमिष पाटिल ने बताया कि मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाना इलाके का है. यहाँ भोवापुर इलाके में रहने वाले कृष्ण गुप्ता की 7 साल की बच्ची 7 मार्च की दोपहर 3:00 बजे लापता हो गई थी. शाम को बच्ची की तलाश शुरू हुई. रात में पड़ोस में ही रहने वाले मदन ने कृष्ण गुप्‍ता को फोन कर बच्ची के बदले ₹5000 की फिरौती मांगी थी.

सीसीटीवी खंगाले तो किडनैपर लड़की के साथ दिखाबच्ची के पिता ने कौशांबी थाने पहुंचकर पूरी घटना पुलिस को बताई और मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी किडनैपर लड़की के साथ दिख गया था. इसके बाद मोबाइल से उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली गई और फिर उसे गाजियाबाद लौटने पर मजबूर कर दिया गया. ऐसा माना जा रहा है कि लड़की के पिता और आरोपी किडनैपर के बीच लेनदेन का कोई मामला था और लड़की के पिता को उधार की कुछ रकम लौटानी थी.
.Tags: Ghaziabad case, Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Ghaziabad Police, Kidnapping Case, Up crime newsFIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 21:42 IST



Source link