बेटी की बीमारी के बहाने लिया शार्ट टर्म बेल, फिर मर्डर के बाद जेल में जा बैठा किलर

admin

बेटी की बीमारी के बहाने लिया शार्ट टर्म बेल, फिर मर्डर के बाद जेल में जा बैठा किलर



हाइलाइट्सउत्तराखंड पुलिस ने एक महीने के लंबे वक्त के बाद लापता हुए युवक की गुत्थी सुलझा ली है.पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है1 महीना बीत जाने के कारण शव कंकाल के रूप में तब्दील हो चुकी थी. रिपोर्ट- चंदन सिंह बंगारी 
रुद्रपुर. उत्तराखंड पुलिस ने एक महीने पहले लापता हुए युवक की गुत्थी सुलझा ली है. नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़े गए आरोपी ने मुखबिरी के शक में शॉर्ट टर्म बेल लेकर अपने साथी की मदद से युवक को पीलीभीत जाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मुख्य आरोपी को जेल से कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने पीलीभीत के जहानाबाद से युवक का शव बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है. रुद्रपुर शहर के वार्ड नंबर 22 में रहने वाली धन देवी ने 18 सितंबर को पुलिस को तहरीर दी कि उसके बेटे धारा को 2 सितंबर को सुजीत नाम का युवक बाइक पर बैठाकर ले गया था, जिसके बाद पुलिस ने सुजीत से पूछताछ की और सीसीटीवी खंगाले थे. पुलिस को जांच पर पता चला कि धारा को छत्रपाल निवासी वार्ड नंबर 2 किच्छा अपनी कार में बैठाकर ले गया था. छत्रपाल 7 महीने पहले नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़े जाने के बाद जेल में बंद था. पुलिस ने कोर्ट से कस्टडी रिमांड में लेकर छत्रपाल से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया.
पुलिस की पूछताछ में छत्रपाल ने बताया कि धारा ने मुखबिरी करके उसे किच्छा पुलिस से एनडीपीएस एक्ट में पकड़वा दिया था. उसी दिन से उसने धारा को मारने की ठान ली थी. वो अपनी बेटी की बीमारी को लेकर न्यायालय से 15 दिन के शॉर्ट टर्म बेल पर आया और अपने दोस्त नईम अहमद निवासी खेड़ा रुद्रपुर के साथ मिलकर धारा को अपने पास बुलाया. वो धारा को अपनी गाड़ी में बिठाकर जहानाबाद जिला पीलीभीत ले गया, जहां पर उन्होंने धारा की गमछे से गला दबाकर हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे केले के पत्तों के नीचे छुपा दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर जहानाबाद रेलवे फाटक के पास से झाड़ियों के अन्दर केले के पत्तों की मदद से छुपाये गए शव को सड़ी गली हालत में बरामद कर लिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 15:19 IST



Source link