बेटे के पास बिजली का बिल लेकर पहुंचा पिता, बोला- कितने रुपए लिखे हैं? चेक करते ही युवक बेहोश

admin

उदयपुर के निश्चय सिंह चौहान 38वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान कायाक क्रॉस और कैनोइ सालालोम टीम के मुख्य कोच नियुक्त

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 03, 2025, 23:56 ISTBasti Latest News: यूपी के बस्ती में एक गरीब के घर बिजली विभाग ने 7 करोड़ से ज्यादा का बिल भेज दिया. बिजली का बिल देखने के बाद हर कोई दंग रह गया. आइए जानते हैं पूरा मामला. 7 करोड़ 33 लाख आया बिल. बस्ती. यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब-गजब कारनामा सामने आया है, मोलहु नाम के गरीब आदमी को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया, बिजली का बिल देखने के बाद मोलहु चकरा गया, उस का दिल जोर-जोर से धड़कने लगा. उसने कहा कि जितना बिजली का बिल आया है वो पूरी प्रॉपर्टी बेचकर भी बिल नहीं चुकाया जा सकेगा.

आप को बता दें, बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव के मोलहु ने 2014 में एक किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनका बिजली का बकाया 75 हजार बिल आया था और एक महीने बाद उनका बिल 7 करोड़ 33 लाख आ गया. जब करोड़ों के बकाया बिल के बारे में पता चला तो चक्कर आ गया, बिजली का बिल सुनकर मुझे हार्ट अटैक आने वाला है, मेरी एक लड़की है उस की शादी कौन करेगा, 7 करोड़ से ज्यादा बिजली का बिल आया है हमारी पूरी प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल नहीं जमा कर सकते.

काले रंग के 3 युवक, गंदे कपड़ों में पहुंचे थाने, शक्ल से लग रहे थे भिखारी, नाम सुन दरोगा के उड़े होश

मोलहु के बेटे ने बताया कि गांव में बिजली वाले चेक करने आए थे जब मैंने पिता के रजिस्टर्ड नम्बर से बिजली का बिल चेक किया, तो बताया कि आप का बकाया बिल 7.33 करोड़ है, इसको जल्दी जमा करें, करोड़ों का बकाया बिजली का बिल की सुनकर होश उड़ गए. पिछले महीने 75 हजार के करीब बकाया था, एक महीने बाद ही बिजली का करोड़ों का बिल आ गया, मेरी माता जी को जब पता चला तो उनकी भी तबियत खराब हो गई.

7 युवक बनने वाले थे पुलिस में सिपाही, खास ट्रिक से किया था एग्जाम पास, जांच में खुला राज

जिसके बाद युवक ने बताया कि हमने इसकी शिकायत दर्ज कराई कि हमारे घर एक किलोवाट का कनेक्शन है, पंखा-बल्ब जलता है, करोड़ों का बिल हम कैसे जमा कर पाएंगे लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है, हम लोग काफी परेशान है, एक सामान्य आदमी इतना बिल कैसे जमा कर पाएगा. वहीं इस मामले पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, हरैया के एक्सईएन को सूचना दी गई है, जल्द ही बिजली का बिल ठीक कर दिया जाएगा.
Location :Basti,Basti,Uttar PradeshFirst Published :February 03, 2025, 23:56 ISThomeuttar-pradeshबेटे के पास बिजली का बिल लेकर पहुंचा पिता, चेक करते ही युवक बेहोश

Source link