Last Updated:March 18, 2025, 18:31 ISTमहोबा के पनवाड़ी में दबंगों ने 85 वर्षीय विधवा कुसुम कुमारी के घर पर कब्जा कर लिया है. महिला अपने बहू-बेटे से मिलने शहर से बाहर गईं थीं और उनके सूने मकान पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. बीते 7 महीनों से महिला प…और पढ़ेंमहोबा डीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. हाइलाइट्स85 वर्षीय विधवा के घर पर दबंगों ने कब्जा किया.महिला 7 महीनों से पुलिस और प्रशासन से गुहार लगा रही है.डीएम ने जांच टीम गठित कर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया.महोबा. पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बनियापुर मोहल्ले में तीन दबंगों द्वारा विधवा बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है. करीब 7 माह से दबंगों के द्वारा मकान पर कब्जा करने से परेशान महिला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करते-करते परेशान हो चुकी है. हालात यह है कि दबंगों के द्वारा मकान पर किए गए कब्जे को लेकर 85 वर्षीय महिला को जिला अधिकारी की चौखट पर आकर न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है. फिलहाल मामले की गंभीरता को लेकर डीएम ने जांच टीम गठित कर बुजुर्ग महिला को जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है.
महोबा जिला कलेक्ट्रेट में न्याय की गुहार लगाने पहुंची कुसुम कुमारी ने बताया कि मेरे पड़ोस में रहने वाले परमानंद मैं अपने बेटे दीप नारायण और मनीष के साथ मिलकर मेरे मकान पर कब्जा जमा लिया है. मैं एक बुजुर्ग महिला हूं. मेरे द्वारा इस मामले का विरोध करने पर दबंगों ने दूसरा ताला डालकर मुझे हैरान कर दिया है. मेरे घर का बाथरूम और शौचालय पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पुलिस से शिकायत के बावजूद भी 7 माह बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है. यही वजह है कि आज मैं जिला कलेक्ट्रेट में आकर डीएम से शिकायत करने को मजबूर हुई हूं.
बुजुर्ग विधवा महिला ने बताया कि मैं किसी कार्य से अपने बेटे के पास जालौन गई थी तभी इन दबंगों ने मेरा घर सुनसान पाकर, उसमें जबरन ताला डालकर कब्जा कर लिया है. इस घटना को लेकर लगातार परेशान चल रही हूं मगर मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस और प्रशासन से कई बार प्रार्थना की और अलग-अलग अफसरों को बार-बार प्रार्थना कर चुकी हैं, लेकिन कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस और प्रशासन को लगता है कि बुजुर्ग महिला की परवाह नहीं है. पुलिस अफसर चाहते तो एक दिन में ही कार्रवाई हो सकती थी. सबको इस वारदात की जानकारी है, लेकिन दबंगों के डर से सब चुप हैं.
Location :Mahoba,Mahoba,Uttar PradeshFirst Published :March 18, 2025, 18:31 ISThomeuttar-pradeshबेटे-बहू से मिलने गई थी महिला, सूने घर में जो कुछ हुआ, नहीं होगा यकीन