Best Oil For Hair treatment of hair problems benefits of applying onion oil on hair brmp | सफेद, दोमुंहे और टूटते बालों से निजात दिलाएगा ये तेल, बस ऐसे करें इस्तेमाल, हेयर हो जाएंगे मजबूत और शाइनी

admin

Share



Best Oil For Hair: अगर आप बालों के टूटने, सफेद होने या फिर दोमुंहे होने से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. उल्टा सीधा खानपान और हेयर केयर रूटीन सही नहीं होने से बालों की समस्याओं को लेकर आजकल हर कोई परेशान रहता है. धूल-मिट्टी, प्रदूषण और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते बालों से जुड़ी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि टेंशन या डिप्रेशन के चलते कई बार हेयरफॉल का सामना करना पड़ सकता है. बालों से जुड़ी तमात तरह की समस्याओं में ऑनियन ऑयल आपकी मदद कर सकता है. दरअसल, प्याज में  एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-सेप्ट‍िक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों की अच्छी मात्रा होती है. जो बालों को सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है. साथ ही उन्हें पर्याप्त पोषण देती रहती है. 
प्याज का तेल बनाने की आसान विधि- easy way to make onion oil
सबसे पहले प्याज का रस लें.
आप चाहें तो इसका पेस्ट भी ले सकते हैं.
फिर कढ़ाई में नारियल तेल को गर्म करें.
इस तेल में प्याज का रस या पेस्ट डालकर पकाएं.
कुछ देर के लिए इसे ठंडा होने के लिए रखे दें. 
अब इस तेल को छन्नी या सूती कपड़े से छान लें.
अब आप इसे बालों पर आसानी से लगा सकते हैं.
बालों पर प्याज का तेल लगाने के फायदे- Benefits of applying onion oil on hair
जब ब्लड सर्कूलेशन सही रहता है तो बालों की ग्रोथ होती है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जब हम बालों में प्याज का तेल नियमित तौर पर लगाते हैं तो स्कैल्प को भरपूर पोषण मिलता है. 
प्याज का तेल बालों के लिए किसी नेचुरल कंडीशनर से कम नहीं है. इसके इस्तेमाल से बालों के रूखेपन से छुटकारा मिलता है. साथ ही गंजेपन की समस्या से बचा जा सकता है. इसे हमेशा बाल धोने के पहले लगाएं. 
प्याज का तेल बालों के झड़ने की समस्या से राहत दिला सकता है. इस तेल में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते है जो हेयर फॉल को रोकने वाले एंजाइम को सक्रिय करते हैं.  इसमें पाया जाने वाला सल्फर  स्कैल्प को हेल्दी रखने में भी मददगार होता है. 
हम देखते हैं बालों के झड़ने की वजह से  बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है. ऐसे में प्याज का तेल फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आप इसे नियमित तौर पर लगाते हैं तो ये बालों को संक्रमण से बचाने में मदद कर सकता है. 
अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो प्याज ऑयल आपकी मदद कर सकता है.  इस तेल से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है. इस तेल में पाया जाने वाला सल्फर दोमुंहे बाल, बालों का झड़ना आदि समस्याओं से राहत दिलाता है. 
कर्ली बालों से छुटकारा दिलाएगी ये सीरम, हेयर हो जाएंगे लंबे, घने और मजबूत, चमक भी आएगी
Disclaimer- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
 



Source link