Last Updated:March 28, 2025, 10:49 ISTPrime Minister Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना छोटे व्यापारियों और बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. मनोज, सौरभ और मोहम्मद साद जैसे युवाओं ने इसका लाभ उठाकर व्यवसाय शुरू किया और दूसरों को रो…और पढ़ेंX
मुद्रा योजना 50 हजार से लेकर 10 लाख तक लोन बिना किसी गारंटी के दिया जा रहा हहाइलाइट्सप्रधानमंत्री मुद्रा योजना से युवाओं को स्वरोजगार में मदद मिल रही है.मनोज, सौरभ और साद ने योजना से व्यवसाय शुरू किया.योजना से छोटे व्यापारियों को भी कारोबार विस्तार में मदद मिल रही है.संजय यादव/ बाराबंकी: आज के समय में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना छोटे व्यापारी व बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिल रहा है. इससे युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद मिल रही है. जिले के मनोज, सौरभ और मोहम्मद साद जैसे कई युवाओं ने इस योजना का लाभ उठाया है. उन्होंने मुद्रा योजना से लोन लेकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया है. अब ये युवा न सिर्फ खुद कमाई कर रहे हैं, बल्कि दूसरे बेरोजगार पुरुषों और महिलाओं को भी रोजगार दे रहे हैं. छोटे व्यापारियों के लिए भी यह योजना फायदेमंद साबित हो रही है. मुद्रा योजना के जरिए वे अपने कारोबार का विस्तार कर पा रहे हैं. इस तरह यह योजना स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद कर रही है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से आज बेरोजगार व छोटे व्यापारी भी आत्मनिर्भर बन रहे हैं. लाभार्थियों ने बताया मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी. जब इस योजना के बारे में हमें पता चला, तो हमने बैंक से लोन लिया और अपना व्यवसाय शुरू किया. जिसमें हमें अच्छा मुनाफा भी भी मिल रहा है और हम आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं. यह सब देश के प्रधानमंत्री की वजह से संभव हो पाया. हम ऐसे प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं, जो छोटे व्यवसाय और गरीब लोगों के लिए ऐसी योजनाएं चलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहे हैं.
वहीं मनोज ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व्यवसायियों के लिए बहुत कारगर साबित हो रही है. जिसमें 50 हजार से लेकर 10 लाख तक लोन बिना किसी गारंटी के दिया जा रहा है. बाराबंकी जिले में करीब एक हजार लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना दी जा चुकी है. वहीं कुशल व्यवसाई इसका फायदा भी उठा रहे हैं. इससे अपना व्यवसाय अच्छे से चला रहे हैं.
Location :Bara Banki,Uttar PradeshFirst Published :March 28, 2025, 10:49 ISThomebusinessबेरोजगारों के लिए वरदान बनी यह योजना, खुद का बिजनेस शुरू कर बन रहे आत्मनिर्भर