Moringa Benefits: सेहत से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे लोगों के लिए सहजन किसी वरदान से कम नहीं है. इसके फूल को कलयुग का अमृत कहा जाता है, क्योंकि इसमें बेशुमार हेल्थ बेनेफिट्स छिपे हुए हैं. सहजन के फूल एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिंस और खनिजों का रिच सोर्स होते हैं, जो शरीर को ऊर्जा और ताजगी प्रदान करते हैं.
औषधीय गुणों से भरपूर है सहजनआयुर्वेद, सुश्रुत संहिता, अग्नि पुराण में लिखा है कि सहजन के पेड़ का हर हिस्सा यूजफुल है. इसका साइंटिफिक नेम मोरिंगा ओलीफेरा (Moringa oleifera) है, जिसकी अनेक प्रजातियां हैं. भारत के अलावा, ये फिलीपींस, मलेशिया और अफ्रीकी देशों में भी पाया जाता है. भारत के हर प्रांत में इसका अलग-अलग पकवानों में प्रयोग होता है. कई पोषक तत्वों के अलावा, ये अनेक औषधीय गुणों से भरपूर है.
सहजन के फायदेसहजन के फूलों में सूजन को कम करने, हड्डियों की मजबूती बढ़ाने और इम्यून सिस्टम बूस्ट करने की गजब क्षमता होती है. ये फूल डाइजेशन का ख्याल रखते हैं और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत प्रदान करते हैं. इतना ही नहीं, ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भी सहजन के फूल मददगार साबित होते हैं.
सुश्रुत संहिता में जिक्रमहान आयुर्वेदिक प्रणेता महर्षि सुश्रुत ने विश्व प्रसिद्ध ग्रंथ ‘सुश्रुत संहिता’ में इसकी चर्चा शिशु रोगों के संदर्भ में की. उन्होंने लिखा कि इसके फूल से निकलने वाला अमृत तुल्य रस मधुपालन के लिए उपयोगी है.
स्किन के लिए भी फायदेमंदवहीं, इसके फूलों से कील-मुंहासे की समस्याओं से निजात मिलती है और चेहरा खिल जाता है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये शरीर में रक्त की सफाई करने में मदद करता है. टॉक्सिंस को शरीर से बाहर निकालता है. सवाल उठता है कि आखिर इसका इस्तेमाल करें तो करें कैसे? इन फूलों का सेवन विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है, जैसे सूप, सब्जी और चाय में.
गर्मी के मौसम में करें इस्तेमालसुश्रुत संहिता के छठे वॉल्यूम के उत्तरा तंत्र (प्रथम अंक के 14वें पाठ) अनुसार, सहजन पीलिया का रोग दूर करने में भी सहायक होता है. सहजन की तासीर गर्म होती है, इसलिए गर्मियों के मौसम में एसीडिटी, ब्लीडिंग, पाइल्स जैसी व्याधियों से जूझ रहे लोगों को इसके सेवन से बचना चाहिए. हालांकि, सहजन की ताजी पत्तियों को उबालकर पीना अच्छा और प्रभावशाली होता है. ये मांसपेशियों और हड्डियों की मजबूती के लिए उपयोगी है. सहजन में प्रोटीन समेत कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत रखने में मददगार साबित होते हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)