01 इस खास जूस को बनाने के लिए प्रति गिलास मात्रा अनुसार करेला, खीरा, चुकंदर, पालक, लौकी, गाजर ,पुदीना, टमाटर, नींबू, अदरक लेकर एल्युमिनियम की खास मिक्सी में डाल कर जूस निकाला जाता है.
झारखंड में ८,००० शिक्षकों की नियुक्ति के साथ हेमंत सोरेन सरकार १ वर्ष पूरा करने जा रही है।
रांची: हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल के एक साल पूरे करने के मौके पर राज्य में सबसे बड़े…

