Benefits of Deep Breathing what is deep breathing how to do deep breathing brmp | रोज 10 मिनट तक लें गहरी और लंबी सांस, मिलेंगे यह 5 जबरदस्त फायदे, बस जान लें सही तरीका

admin

Share



Benefits of Deep Breathing: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम गहरी-लंबी सांस लेना ही भूल गए हैं, जिसकी वजह से शरीर में ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर नहीं रहता और थोड़ा भी स्‍ट्रेस होने पर लोग असहज महसूस करने लगते हैं.कई शोधों में भी इस बात की पुष्‍टी की गई है कि अगर आप अपने सांस लेने के तरीके में बदलाव ले आएं और छोटी-छोटी सांस लेने की बजाय गहरी सांस लें, तो इससे आप मानसिक रूप से तो बेहतर महसूस करेंगे ही आपका फेफड़े, ब्‍लड प्रेशर आदि भी बेहतर तरीके से काम करेंगे. 
डीप ब्रीदिंग क्या है डीप ब्रीदिंग को डायफ्राग्मेटिक ब्रीदिंग कहा जाता है. जब इंसान नाक के माध्यम से गहरी सांस लेता है और उसे धीरे-धीरे से छोड़ता है तो इसे  ‘डीप ब्रीदिंग’ की प्रकिया कहा जाता है. ऐसा करने से सेहत को जबरदस्त फायदे मिलते हैं. डीप ब्रीदिंग से फेंफड़ों के अंदर ज्यादा ऑक्सीजन जाता है और पूरे शरीर के साथ ही ब्रेन में भी ब्‍लड फ्लो बेहतर बना रहता है. कई योगा आसन ऐसे हैं, जिनके माध्‍यम से भी आप गहरी सांस की प्रैक्टिस कर सकते हैं. प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम-विलोम आदि का अभ्‍यास कर आप गहरी सांस ले सकते हैं.
डीप ब्रीदिंग के फायदे
फेफड़े मजबूत बनाता हैडीप्र ब्रींदिग करने से फेफड़ों को मजबूती मिलती है. क्योंकि जब आप गहरी सांस लेते हैं तो फेफड़े में ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचता है, जो नसों के माध्यम से पूरे शरीर में पहुंचता है. 
एंग्जाइटी दूर करने में मददगार है डीप ब्रीदिंगअगर आप बेचैन हैं और एंग्जाइटी महसूस कर रहे हैं तो डीप ब्रीदिंग करें. आप एंग्जाइटी दूर करने के लिए रोज इसका अभ्‍यास कर सकते हैं.
मूड रहता है अच्‍छामूड को बेस्ट बनाने के लिए आप एंग्जाइटी का अभ्यास जरूर करें. रोज ऐसा करने से आप अंदर ही अंदर बेहतर महूसस करते हैं और दिनभर खुश और एनर्जेटिक महसूस करेंगे.
तनाव कम करने में हेल्पफुलअगर आप तनाव महसूस कर रहे हैं, तो प्राणायम का अभ्‍यास करें. प्राणायाम के जरिए गहरी सांस लेने का अभ्‍यास होता है और इससे मेंटल स्ट्रेस कंट्रोल जाता है.
फोकस बढ़ता हैजब कोई गहरी सांस लेने का अभ्यास करता है तो धीरे-धीरे वह अपनी पढ़ाई या काम की तरफ बेहतर तरीक से फोकस कर पाते हैं. इसके अभ्यास से आप हलचल, शोरगुल में भी खुद को शांत रख सकते हैं.
गहरी नींद दिलाने में भी मददगार हैअगर आपको नींद न आने की समस्‍या है, तो आप बेड पर ही आंख बंद करके प्राणायाम करें और 10 बार गहरी सांस लें, आप अंतर पाएंगे.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link