Health

Benefits Of Cardamom Water Cardamom water is the medicine for many diseases brmp | इस वक्त पी लें सिर्फ 1 गिलास इलायची पानी, कई बीमारियां रहेंगी दूर, जानिए जबरदस्त लाभ



Benefits Of Cardamom Water: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इलायची पानी के फायदे, जी हां, इलायची का पानी सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है. आमतौर पर इलायची का उपयोग खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. लेकिन आपक जानकर हैरान हो जाएंगे कि इलायची के सेवन से आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं. इस खबर में हम आपके लिए इलायची का पानी पीने के फायदों के बारे में बता रहे हैं.
आयुर्वेद में इलायची का अपना महत्व है. देश के जाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि रोजाना इलायची का पानी पीने से सेहत को कई तरह से फायदे पहुंचते हैं. यह पाचन (Digestion) में सुधार करता है और गैस (Gastric) की समस्या से छुटकारा दिलाता है. नीचे जानते हैं कि कैसे तैयार करें इलायची का पानी और किस तरह से ये शरीर को फायदा पहुंचाता है.
इस तरह तैयार करें इलायची पानी
1 लीटर पानी में 5 इलायची छीलकर रातभर के लिए भिगो दें.
सुबह उठकर सबसे पहले इस पानी को गर्म करके पी लें.
एक बार की जगह आप इस पानी को दिन में 2 से 3 बार पी सकते हैं.
इलायची का पानी पीने के फायदे
1. वजन करे कंट्रोलइलायची वजन कम करने में भी मददगार है. यह विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होती है, जो शरीर में जमे एक्सट्रा फैट को कम करने में मदद करते हैं. इससे बढ़ते वजन को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है.
2. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता हैडॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, इलायची का पानी पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए. 
3. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता हैडॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि इलायची में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है. लिहाजा यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है. इसके अलावा इलायची का पानी शरीर में खून के थक्के बनने का खतरा कम होता है और हार्ट की बीमारियों से बचाता है. 
4. पाचन करे दुरुस्तअगर आप रोज खाली पेट इलायची का पानी पीते हैं तो पाचन तंत्र मजबूत होता है. ऐसे में आपको पेट संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
ये भी पढ़ें: Men’s health: रात के वक्त दूध में यह 1 चीज मिलाकर पी लें पुरुष, मिलेंगे गजब के फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
 



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

Scroll to Top