Ben Stokes ruled out Test series vs Sri Lanka after injury Ollie Pope captain Ian Bell Sri Lanka batting coach | बेन स्टोक्स को ये क्या हो गया? महीनों तक नहीं खेलेंगे क्रिकेट, इंग्लैंड को मिला नया कप्तान

admin

Ben Stokes ruled out Test series vs Sri Lanka after injury Ollie Pope captain Ian Bell Sri Lanka batting coach | बेन स्टोक्स को ये क्या हो गया? महीनों तक नहीं खेलेंगे क्रिकेट, इंग्लैंड को मिला नया कप्तान



Ben Stokes England vs Sri Lanka: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के लिए हाल के कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं. वह लगातार किसी न किसी कारण से क्रिकेट से दूर रहे हैं. अब वह एक बार फिर लंबे समय के लिए इस खेल से अलग रहेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से दूर रहेंगे. उन्हें ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी. वह श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.
स्टोक्स की जगह ओली पोप होंगे कप्तान
ईसीबी ने एक बयान में लिखा कि इंग्लैंड के मेंस टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स रविवार को द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते समय अपने बाएं हैमस्ट्रिंग को फाड़ने के बाद सीरीज से बाहर हो गए हैं. स्टोक्स अब 21 अगस्त से शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की सीरीज में हिस्सा लेने से चूक गए. टीम में कोई नया खिलाड़ी शामिल नहीं है. उनकी अनुपस्थिति में ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा…बीमारी से नहीं हुई थी इस दिग्गज क्रिकेटर की मौत, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी अपनी जान
स्टोक्स का कोई रिप्लेसमेंट नहीं
बोर्ड ने कहा, “मंगलवार को लीड्स में किए गए स्कैन के बाद स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से चूक जाएंगे. सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड में होगी. इस सीरीज के लिए टीम में कोई नया खिलाड़ी नहीं जोड़ा जाएगा. बेन की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप टीम की कप्तानी करेंगे.” इंग्लैंड के कप्तान की संभावित वापसी सीरीज की भी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें: दिन में सपने देख रहे रिकी पोंटिंग, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कर दी भविष्यवाणी, भारतीय फैंस का खौल जाएगा खून
पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे वापसी
इंग्लैंड बोर्ड ने बताया कि स्टोक्स का लक्ष्य पाकिस्तान के दौरे के लिए वापसी करना है. इसकी शुरुआत अक्टूबर में होने वाली है. इस दौरे में मुल्तान, कराची और रावलपिंडी में तीन टेस्ट मैच होंगे. स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 105 टेस्ट मैचों में 35.75 की औसत से 6508 रन बनाए हैं. उनके नाम 203 विकेट भी दर्ज है. उन्होंने 114 वनडे और 43 टी20 मैच भी खेले हैं.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में 14 साल बाद खेलेगी भारतीय टीम, नए स्टेडियम में होगा मुकाबला, BCCI ने जारी किया अपडेटेड शेड्यूल
श्रीलंका के बैटिंग कोच होंगे इयान बेल
इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया. श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी. बोर्ड ने कहा, ”श्रीलंका क्रिकेट ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल को मौजूदा दौरे के लिए नेशनल टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है.। वह 16 अगस्त से टीम के साथ काम करना शुरू करेंगे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के समापन तक बने रहेंगे.”



Source link