Ben Stokes and moen ali Arrived in India before first match against Gujarat Titans IPL 2023 | IPL 2023: गुजरात के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई के लिए गुड न्यूज, टीम से जुड़े दो घातक ऑलराउंडर्स

admin

Share



Chennai Super Kings: आईपीएल शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम से दो दिग्गज ऑलराउंडर जुड़ गए हैं और जल्दी ही प्रैक्टिस सेशन करते हुए भी नजर आएंगे. इससे पहले टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कई वीडियो चेन्नई टीम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पोस्ट की थीं. चेन्नई के लिए ये आईपीएल बेहद ही खास रहने वाला है. माना जा रहा है कि कप्तान धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये दो घातक ऑलराउंडर हुए खेमे में शामिल 
गुजरात के खिलाफ 31 मार्च को होने वाले आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और मोईन अली की एंट्री हो गई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकरी दी है. चेन्नई ने ट्वीट करते हुए लिखा – इंतजार खत्म हुआ.
 
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2023
आईपीएल में बेन स्टोक्स के आंकड़े 
दुनिया के घातक ऑलराउंडर्स में से एक इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने आईपीएल में अभी तक 43 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 920 रन हैं. उनके नाम आईपीएल में दो शतक भी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट भी हासिल किए हैं. बता दें, बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चोट से परेशान थे. ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल के शुरूआती मैचों से स्टोक्स बाहर हो सकते हैं लेकिन स्टोक्स ने खुद इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था कि वह सीएसके के लिए पूरा सीजन उपलब्ध रहेंगे. 
मोईन अली के आईपीएल आंकड़े 
इस ऑलराउंडर ने आईपीएल में अब तक 44 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 910 रन हैं इतने ही मैचों में उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 76 रन रहा है. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल के शुरुआती मैच में चेन्नई 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना करेगी. टीम के लिए पिछला सीजन बेहद ही खराब रहा था. ऐसे में इस सीजन की शुरुआत चेन्नई जीत के साथ करना चाहेगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link