Last Updated:April 11, 2025, 12:32 ISTरायबरेली के एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया कि ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से हुई फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए प्रत्येक तहसील में एसडीएम व तहसीलदार को निर्देशित किया गया है. साथ ही जिले की सभी 6 तहसीलों …और पढ़ेंX
बारिश के बाद हुए नुकसान की जांच करते एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ रिपोर्ट सौरभ वर्मा/रायबरेली
मौसम में हुए अचानक परिवर्तन से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई.लेकिन बेमौसम हुई इस बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. क्योंकि अभी 70% तक किसानों की गेहूं की फसल खेत में ही पड़ी हुई है.जिससे किसान बेहद परेशान है. आपको बता दें कि ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से किसानों की गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे किसान खासा चिंतित नजर आ रहे हैं. रायबरेली में भी ओला वृष्टि के साथ हुई बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. जिसके चलते रायबरेली जिला प्रशासन ने भी बेमौसम हुई बरसात से किसानों की फसल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए टीम गठित करने के साथ ही जिले की सभी 6 तहसीलों किसानों की सहायता के लिए एक एक हेल्प डेस्क भी स्थापित कर दिया गया है. जिन किसानों का बारिश के चलते फसल का नुकसान हुआ है.वह किसान अपनी तहसील में पहुंचकर हेल्प डेस्क पर शिकायत कर सकते हैं जिससे तहसील प्रशासन नुकसान का आकलन करके किसान को आसानी से राहत राशि उपलब्ध करा सके.
यहां हुई ओला वृष्टि के साथ तेज बारिश : जिला प्रशासन के मुताबिक डलमऊ तहसील को छोड़कर अन्य जगह फसल को बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. डलमऊ में ओलावृष्टि के चलते वहां पर किसानों की गेहूं की फसल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन द्वारा बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर जल्द ही किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही अन्य तहसीलों में भी राजस्व विभाग की द्वारा गांव गांव जाकर बारिश से हुए फसल नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जिससे किसानों को चिन्हित कर उन्हें आसानी से राहत राशि उपलब्ध कराई जा सके.
हेल्प डेस्क स्थापित : लोकल 18 से बात करते हुए रायबरेली के एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया कि ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से हुई फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए प्रत्येक तहसील में एसडीएम व तहसीलदार को निर्देशित किया गया है. साथ ही जिले की सभी 6 तहसीलों में एक एक हेल्प डेस्क भी स्थापित कर दी गई है. जहां पर किसान अपनी फसल के हुए नुकसान की भरपाई के लिए शिकायत कर सकता है. राजस्व विभाग द्वारा निरीक्षण कर किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
Location :Rae Bareli,Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :April 11, 2025, 12:32 ISThomeagricultureओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से आपकी भी फसल का हुआ है नुकसान तो यहां करें शिकायत! सरकार करेगी मदद