03 महिलाओं और पुरुषों में हेयर फॉल के कई कारण होते हैं. वहीं ज्यादातर लोग एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया यानी वंशानुगत स्थिति के कारण बाल झड़ने की समस्या का शिकार हो जाते हैं. प्याज का रस एलोपीसिया, स्कैल्प में खुजली, रुखापन, हेयर फॉल कंट्रोल, डैंड्रफ, सफेद बाल और नए बालों की तेज ग्रोथ में भी मददगार हो सकता है.