हाइलाइट्सबेजुबान जानवर को पीट रहा था दबंगसमाजसेवी महिला ने किया पिटाई का विरोधदबंगों ने महिला समेत संगठन के सदस्यों को पीटाकानपुर. कानपुर में दबंग द्वारा एक बेजुबान जानवर को मारने का विरोध करना एक महिला समाजसेवी को भारी पड़ गया. यहां दबंगों ने समाजसेवी महिला और उसके सहयोगियों पर जमकर लाठी-डंडों और ईंट पत्थर से हमला कर दिया. दबंगों ने संस्था की महिला सदस्य को चप्पल दिखाते हुए मारने की धमकी दे डाली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि पुलिस ने दबंगों की जगह समाजसेवी पर ही उल्टा कार्रवाई करते हुए थाने ले आई. पूरा मामला कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का है.
बता दें कि पूरा मामला बाबू पुरवा थाना क्षेत्र इलाके का है, जहां ‘उम्मीद एक किरण’ संस्था की सदस्य सोनाली, क्षेत्र के बेजुबान जानवरों को खाना-पानी और इलाज करने का काम करती है. शनिवार देर रात वो अपने घर के पास एक पार्क में मौजूद थी. इसी दौरान एक दबंग युवक ने पार्क में मौजूद एक बेजुबान जानवर को डंडे से पीटना शुरू कर दिया. किरण ने जब विरोध किया तो दबंग उल्टा उसे ही डंडा दिखा कर धमकाने लगा. जिस पर किरण ने अपनी संस्था के लोगों को इसकी जानकारी दी. जिसके कुछ देर बाद ‘उम्मीद एक किरण’ संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे और दबंग युवक से बातचीत करने लगे. इसके बाद दबंग ने अपने साथियों के साथ मिल कर अचानक से संगठन के सदस्यों पर लाठी डंडों हमला कर दिया.
संगठन के सदस्यों को ही थाने ले गई पुलिसपूरे मामले को लेकर बताया गया कि दबंगों ने किरण नाम की समाजसेवी युवती को खुलेआम चप्पल दिखा कर पीटने की धमकी भी दे डाली. जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी दौरान किसी ने हंगामे की सूचना पुलिस को दे दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई करने की जगह समाजसेवी संगठन के ही सदस्यों को थाने ले आई है. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे हैं.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवालइस पूरे विवाद में दबंगों ने संस्था के युवकों के साथ साथ महिलाओं को भी जमकर पीटा है. जिसकी घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. यही वजह है कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. आपको बताते चलें कि उम्मीद एक किरण संस्था शहर भर में बेजुबान जानवरो को भोजन और उनके इलाज पर काम करती है. हाल ही शहर में एक गाय के मुंह में पटाखे के धमाके से जख्मी हो जाने के बाद संस्था के ही लोगों ने उसके उपचार के लिए पहल की थी. अब देखने वाली बात ये है की पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर दबंगों पर क्या कार्रवाई करती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kanpur news, Kanpur viral video, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 14:41 IST
Source link