मथुरा: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी के तहत गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और मंदिर में दर्शन करने के बाद पूजा की. मथुरा में डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत करने के बाद अमित शाह ने ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा और बसपा की सरकारें देखीं हैं. सपा आती थी एक जाती का काम करती थी. बसपा आती थी दूसरी जाती का काम करती थी. कभी किसी ने इस राज्य के विकास का नक्शा नहीं खींचा. भाजपा की सरकार किसी एक जाती की नहीं बल्की सारे समाज की है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव आने वाले पांच साल के उत्तर प्रदेश किस विचारधारा के हाथ में जाएगी उसका चुनाव है. सपा बसपा जब आती थीं तो एक जाति विशेष का काम होता था. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद सब का साथ सबका विकास हुआ है. ये सरकार किसी एक जाति की नहीं है, सम्पूर्ण समाज की है. अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश की दूसरी अर्थव्यवस्था है. एक बार और आशीर्वाद दे दो देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बना देंगे. शासन अगर अखिलेश के हाथ में होगा तो गुंडों का राज होगा. शासन अगर भाजपा के हाथ में होगा तो सुशासन होगा. शाह ने कहा कि भगवान परशुराम के नाम पर परशुराम पार्क का निर्माण हम कर रहे हैं. दुनियाभर के यात्री मथुरा में आए इस परंपरा को भाजपा ने बढ़ाने का काम किया है.
मथुरा और वृन्दावन विधानसभाओं के प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद कर रहा हूँ। लाइव देखें… #चप्पा_चप्पा_भाजपा https://t.co/ppKCdWdDHa
— Amit Shah (@AmitShah) January 27, 2022
अमित शाह ने कहा कि हमने पारदर्शी सरकार देने का काम किया है. उत्तर प्रदेश को हम सब जानते हैं. पांच साल पहले सपा की सरकार में बहुबली परेशान करते थे. बहन बेटियों का अपमान होता था. भाजपा की सरकार आई तो इन सब ने सरेंडर कर दिया. जब इन पर गाज गिरती है तो अखिलेश जी के पेट में दर्द होता है. उन्होंने कहा कि दो हजार करोड़ की भूमि जो माफियाओं के कब्जे में थी उसे छुड़ाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. अखिलेश बाबू आप कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं. आपको चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. वहीं आज़म खान पर जब कार्यवाही हुई तो CRPC की धाराएं कम पड़ गई.
आपके शहर से (मथुरा)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Amit shah, BSP Leader Mayawati, CM Yogi, Mathura news, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022, UP BJP, UP Election 2022, मथुरा
Source link