Beetroot Farming Profit Per Acre: सिर्फ 2 हजार रुपये में उगाएं ये फसल…60 दिन में हो जाएगी तैयार, मार्केट में 12 महीने रहती है डिमांड

admin

हर कोई प्रयागराज एक्सप्रेस से ही क्यों जाना चाहता है कुंभ, क्या है इसमें खास?

Last Updated:January 14, 2025, 13:48 ISTBeetroot Farming Profit Per Acre: एक फसल तो ऐसी है तो मात्र 2 हजार की लागत में तैयार हो जाती है. इसकी खेती कर किसान घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं.Beetroot Farming Profit Per Acre: आज के दौर में किसान उन फसलों पर निर्भरता दिखा रहे हैं, जो उन्हें कम लागत मे अच्छा मुनाफा देकर जाए. ऐसी ही एक फसल है चुकंदर, जिसे सलाद में कच्चा खाया जाता है. साथ ही इसके जूस का सेवन भी स्वस्थ क़ लिए भी काफी फायदेमंद होता है. यही वजह है चुकंदर की डिमांड बाजारों मे हमेशा बनी रहती है. ये काफी अच्छी कीमत देकर के जाता है. यही वजह है किसान इसकी खेती से लाखों रुपये की कमाई कर सकता हैं.

जिले के इस किसान ने चुकंदर की खेती कर कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. बाराबंकी जिले के मसौली ब्लाक क्षेत्र के पलहरी गांव के रहने वाले किसान बैजनाथ सब्जियों की खेती के साथ-साथ चुकंदर की खेती की शुरुआत की जिसमें उन्हें अच्छा फायदा हुआ. आज वह करीब एक बीघे में चुकंदर की खेती कर रहे हैं जिनमे उन्हें मोटी कमाई हो रही है.

चुकंदर की खेतीचुकंदर की खेती करने वाले किसान बैजनाथ ने लोकल 18 से बातचीत में बताया वैसे तो हम सब्जियों की खेती करते हैं, उसी के साथ-साथ हमें थोड़ी जगह में चुकंदर की खेती करने पर फायदा देखने को मिला. वो कहते हैं, ‘इस समय मेरे पास एक बीघे में चुकंदर लगे हैं. इसकी खेती में जो लागत है करीब एक बीघे में 2 से 3 हजार रुपए आती है. वहीं, मुनाफा करीब एक फसल पर 80 से 90 रुपये तक हो जाता है क्योंकि चुकंदर की डिमांड मंडियों में हमेशा बनी रहती है.

इसे भी पढ़ें – खेत में ऐसा क्या दिख गया…जो पूरे गांव में मच गया बवाल, लग गई भारी भीड़, वन विभाग के भी उड़े होश!

कैसे होती है चुकंदर की खेती? इसकी खेती करना काफी आसान है. पहले खेत की गहरी जुताई की जाती है. फिर खेत को समतल करके चुकंदर के बीज की बुवाई की जाती है. जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाता है तब इसकी सिंचाई करनी होती है. फिर वही करीब 55 से 60 दिन बाद फसल निकलना शुरू हो जाती है जिसे हम मंडी या बाजारों में बेच सकते हैं.
First Published :January 14, 2025, 13:48 ISThomeagricultureसिर्फ 2 हजार रुपये में उगाएं ये फसल, 60 दिन में हो जाएगी तैयार

Source link