फतेहपुर. जिले में हत्या के एक मामले से सनसनी फैली हुई है जिसमें कलयुगी बेटे हिमांशु पर मां प्रभा देवी के मर्डर का आरोप लगा है. यहां बताया जा रहा है कि इस बेटे ने पहले माता- पिता का 50- 50 लाख रुपए का बीमा कराया था. इसी धन के लालच में उसने अपनी मां की हत्या की. इस मामले में आरोपी ने पिता रोशन सिंह ने बताया कि जब वह मंदिर से दर्शन कर वापस घर आया तो उसकी पत्नी घर में नहीं थी. उसने पत्नी के बारे में बेटे से पूछा तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. घर पर ही महिला का चप्पल मिलने के बाद उसे अनहोनी की आशंका हुई.
आरोपी के पिता रोशन सिंह ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई के साथ पत्नी की खोजबीन के लिए यमुना नदी के किनारे गया तो वहां देखा बोरे में भरा शव पड़ा है. इसकी सूचना उसने पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को खोला तो देखा की महिला का शव बोरी में भरा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पत्नी जब घर पर नहीं मिली तो बेटे से किए सवाल, लेकिन…एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि घटना धाता थाना क्षेत्र के छोटी अढौली गांव की है. जहाँ के रहने वाले रोशन सिंह सोमवार की शाम चित्रकूट के राजापुर स्थित हनुमान मंदिर दर्शन के लिए गए थे. दर्शन करने के बाद मंगलवार की दोपहर जब वह घर पर वापस आया तो देखा उसकी 50 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी घर पर नहीं थी. जब उसने बेटे हिमांशु से मां के बारे में पूछा तो उसने ननिहाल जाने की बात कही. उसी रात घर पर ही महिला का चप्पल उसे दिखा तो उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई.
पड़ोसियों ने जताया संदेह और फिर नदी के किनारे मिला बोरा…रोशन सिंह ने अपने पड़ोसियों से पूछा तो पता चला की उसका बेटा हिमांशु सोमवार की रात ट्रैक्टर से भूसा वाली बोरी में कुछ भरकर कहीं गया था. जिसके बाद वह अपने चचेरे भाई के साथ यमुना नदी के ऐरई घाट के किनारे पहुंचा. उसने देखा बोरी के अंदर एक शव भरा हुआ है. जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने शव से भरा बोरा खोला तो देखा महिला का शव बोरी के अंदर था. वहीं पुलिस ने मृतका के पति रोशन सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरे बेटे ने मेरे और मेरी पत्नी का 50- 50 लाख का बीमा कराया था. बीमा के रकम को हत्या कर वापस लेने के लिए उसने यह योजना बनाई.
पिता की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्जउसने अपनी मां प्रभा देवी की हत्या कर दी. इससे पहले भी पीड़ित के बड़े भाई लाल सिंह की घर में रखा जेवरात भी गायब कर चुका है. वहीं पुलिस ने मृतका के पति रोशन सिंह की तहरीर पर बेटे हिमांशु के खिलाफ हत्या का दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना धाता अंतर्गत ग्राम छोटी आढौली निवासी रोशन सिंह के द्वारा थाना धाता में सूचना दी गई कि उनके लड़के हिमांशु ने उनकी पत्नी की हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है. बाद में जानकारी प्राप्त हुई की शव यमुना नदी किनारे ग्राम एरई में पड़ा हुआ है. जब मौके में जाकर परीक्षण किया गया तो वहां शव प्राप्त हुआ. शव को एक बोरी में भरकर वहां पर फेंका गया था. शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.
बेटे ने बीमे की रकम के लालच में मां की हत्या कर दीएडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने कहा कि रोशन सिंह से तहरीर प्राप्त कर उसके लड़के हिमांशु के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. प्रारंभिक छानबीन में यह तथ्य सामने आया कि हिमांशु द्वारा अपने माता-पिता का कुछ समय पूर्व भारी धनराशि का जीवन बीमा कराया गया था और जीवन बीमा का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य उसके द्वारा अपनी मां की गला दबाकर हत्या की गई और शव को छिपा दिया गया. मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Brutal crime, Crime Against woman, Fatehpur News, Fatehpur Police, Latest hindi news, Up news in hindi, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 21:35 IST
Source link