धीर राजपूत/ फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में रहने वाली एक युवती पिछले एक साल से गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही है. किसी भी अंजान व्यक्ति के घायल होने या बीमार होने की सूचना मिलने के बाद युवती तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचती है और उनकी देखभाल करती है. शहर का कोई निजी अस्पताल हो या फिर सरकारी अस्पताल हो. हर जगह पहुंचकर बेबस लोगों की मदद करती है. युवती के काम को देखकर हर तरफ लोग उसकी तारीफ भी करते हैं. वहीं युवती एक संस्था से जुड़कर लोगों के लिए देवदूत बन गई है. इसके लिए संस्था के द्वारा उसे भी आर्थिक मदद मिलती है.पढाई के खर्चे के लिए संस्था के साथ मिलकर करती हैं मददफिरोजाबाद की रहने वाली 30 साल की युवती समरीन खान ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद बेसहारा लोगों की मदद कर रही है.समरीन का कहना है कि वह सद्भावना सेवा समिति से पिछले एक साल से जुड़ी हुईं है और संस्था के साथ मिलकर काम कर रही है. सड़क हादसे में घायल लोगों के अलावा किसी भी गंभीर बीमारी से परेशान या किसी अन्य हादसे के शिकार लोगों के लिए वह देवदूत बनकर पहुंच जाती है. वहीं युवती का कहना है कि वह एक साल में लगभग दो सौ से ज्यादा लोगों की मदद कर चुकी है. वहीं लोगों की मदद के लिए जो भी खर्चा आता है उसे उनकी संस्था के लोग देते हैं. वह लोगों की मदद के लिए दिन-रात उनके साथ भी रहती है और देखभाल करती है. इसके साथ ही सद्भावना सेवा समिति संस्था के जरिए उन्हे अपने खर्चे चलाने के लिए आर्थिक मदद भी मिलती है.कम उम्र में लोगों के लिए सहारा बन रही है समरीनसमरीन का कहना है कि वह एक साल से लोगों की मदद कर रही है, जिससे उन्हे बेहद सुकून मिलता है.किसी बेबस और लाचार व्यक्ति मदद करने से बड़ा कोई मानव धर्म नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैंसर और टीबी जैसे रोगियों के इलाज के लिए उन्हे इधर-उधर दौड़ लगानी पड़ती है.FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 16:27 IST