झांसी. चंबल एक्सप्रेस झांसी के आसपास बीहड़ों से गुजर रही थी. चलती ट्रेन में टीटी जांच कर रहा है. ज्यादातर लोग टिकट दिखा रहे थे, तो कुछ बहस करने लग जाते थे. इसी दौरान गेट के पास खड़ा एक यात्री मोबाइल से बात कर रहा था, टीटी ने इससे टिकट मांगा. पहले अनसुना कर दिया. दोबारा कहने पर यात्री ने ऐसी बात बोल दी, जिसे सुनकर टीटी का दिमाग भन्ना गया. इसके बाद आरपीएफ को बुलाया और यात्री पर कार्रवाई की गयी.
भारतीय रेलवे बगैर और अनयिमित टिकट पर यात्रा करने वालों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चल रहा है. इससे रेलवे को दोहरा लाभ होता है. पहला रेलवे का राजस्व बढ़ता है और दूसरा रिजर्वेशन कराकर सफर कर रहे यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो जाता है. इसी वजह से झांसी डिवीजन में ट्रेनों और स्टेशनों में अभियान चलाया जा रहा है.
इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बंद, ऑनलाइन और ऑफ लाइन रिवर्जेशन भी नहीं होंगे, जानें इनके नाम
192 यात्रियों को पकड़ा गया
इस दौरान तुलसी एक्सप्रेस, खजुराहो-उदयपुर, झांसी-प्रयागराज, चंबल एक्सप्रेस, बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, बलिया एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनों में यात्रियों की जांच की गई. साथ ही, स्टेशन पर वेटिंग रूम्स, कैटरिंग स्टॉल को भी चेक किया गया. जांच अभियान के दौरान ट्रेनों और स्टेशन परिसर में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्री इधर-उधर भागने लगे. इस तरह अभियान में 192 यात्रियों को विभिन्न अनियमितताओं के लिए पकड़ा गया, जिनसे रेलवे 1,32,300 वसूल किया. इनमें बगैर टिकट, अनियमित टिकट, गंदगी फैलाने, धूम्रपान करने के मामल शामिल रहे.
महाकुंभ: संगम स्नान के बाद वापस लौटते समय आपको बस-टेंपो का नहीं करना होगा इंतजार, ये की गयी है खास व्यवस्था
टीटी को धमकी देने लगा
इस दौरान गेट पर खड़े यात्री से जब टिकट मांगा गया तो उसने टीटी से कहा कि पता यह चंबल का इलाका है और हम यहीं के रहने वाले हैं. इनता सुनते ही टीटी गुस्से में आ गया. उसने तुरंत ट्रेन में गश्त कर रही आरपीएफ को बुलाया. आरपीएफ को देख यात्री धीला पड़ गया और तुरंत माफी मांगने लगा, लेकिन टीटी ने उसकी एक न सुनी और कार्रवाई कर दी. अभियान के संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने कहा, यह अभियान यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए चलाया जा रहा है. ऐसे जांच अभियानों का उद्देश्य अनियमित यात्राओं को रोकना है.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 08:47 IST