बीच मैदान पर अचानक ‘सुपरमैन’ बना ये क्रिकेटर, हवा में उछलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच| Hindi News

admin

Share



Sandeep Sharma Catch: राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर संदीप शर्मा ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए IPL मैच में सूर्यकुमार यादव का एक ऐसा कैच लपका जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. संदीप शर्मा मानों बीच मैदान पर कैच लपकने के दौरान सुपरमैन बन गए. संदीप शर्मा ने हवा में उछलते हुए ये हैरतअंगेज कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. संदीप शर्मा ने सूर्यकुमार यादव का ये कैच लपककर कपिल देव की भी याद दिला दी, जिन्होंने  1983 के वर्ल्ड कप फाइनल में विव रिचर्ड्स का कैच लपका था. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बीच मैदान पर अचानक ‘सुपरमैन’ बना ये क्रिकेटर
बता दें कि मुंबई इंडियंस की पारी के 16वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी करने के लिए आए. ट्रेंट बोल्ट ने 16वें ओवर की चौथी गेंद सूर्यकुमार यादव को गुड लेंथ डाली, जिस पर उन्होंने फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट खेल दिया. तभी फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे संदीप शर्मा ने उल्टी दिशा में दौड़ लगाकर हवा में उछलते हुए शानदार कैच लपक लिया. सूर्यकुमार यादव का कैच लपकने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जश्न मनाया.
 (@IPL) April 30, 2023

हवा में उछलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
सोशल मीडिया पर संदीप शर्मा के इस कैच का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. संदीप शर्मा ने सूर्यकुमार यादव का जो कैच लपका था, वह बहुत मुश्किल था. संदीप शर्मा ने पीछे की ओर करीब 18 मीटर दौड़ते हुए हवा में डाइव लगाई और फिर सूर्यकुमार यादव का ये मुश्किल कैच लपक लिया. संदीप शर्मा ने सूर्यकुमार यादव का ये कैच लपककर कपिल देव की भी याद दिला दी, जिन्होंने  1983 के वर्ल्ड कप फाइनल में विव रिचर्ड्स का कैच लपका था. 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव ने इसी अंदाज में पीछे की ओर भागते हुए विव रिचर्ड्स का कैच लपका था.
मुंबई ने राजस्थान को हराया
टिम डेविड के 14 गेंद में 45 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने यशस्वी जायसवाल के शतक को बेनूर करते हुए IPL के मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. यशस्वी जायसवाल के पहले शतक की बदौलत राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 212 रन बनाए. जायसवाल ने 62 गेंदों में 16 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 124 रन की पारी खेली. जवाब में मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते चार विकेट खोकर 214 रन बनाए. मुंबई की जीत के शिल्पकार रहे डेविड ने सिर्फ 14 गेंद में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन बनाए. मुंबई को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 32 रन की जरूरत थी. डेविड ने 19वें ओवर में संदीप शर्मा को जड़े एक चौके और एक छक्के समेत 15 रन बनाए. आखिरी ओवर में मुंबई को 17 रन की जरूरत थी और डेविड ने जेसन होल्डर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर टीम को चमत्कारिक जीत दिलाई और आईपीएल के इस 1000वें मैच को यादगार बना दिया.
ये भी पढ़ें
 



Source link