बीच मैच में चल गए लात-घूंसे, फेंकी गईं कुर्सियां, खेल की दुनिया से सामने आई शर्मनाक घटना| Hindi News

admin

बीच मैच में चल गए लात-घूंसे, फेंकी गईं कुर्सियां, खेल की दुनिया से सामने आई शर्मनाक घटना| Hindi News



पंजाब के बठिंडा में इंटर-यूनिवर्सिटी मैच के दौरान तमिलनाडु की महिला कबड्डी छात्र-एथलीटों पर शुक्रवार को हमला किया गया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैच रेफरी के एक फैसले से खिलाड़ियों के नाखुश होने के बाद यह लड़ाई शुरू हुई. सूत्रों के अनुसार मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी, पेरियार यूनिवर्सिटी, अलगप्पा यूनिवर्सिटी और भारथिअर यूनिवर्सिटी की महिला खिलाड़ी नोर्थ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी और अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (महिला) चैम्पियनशिप 2024-25 में भाग लेने के लिए पंजाब में थीं.
बीच मैच में चल गए लात-घूसे
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी की खिलाड़ियों पर एक प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों ने हमला किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि दरभंगा यूनिवर्सिटी के साथ मैच के दौरान मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी के खिलाफ ‘फाउल अटैक’ के कारण विवाद हुआ. कबड्डी मैच के रेफरी ने मदर टेरेसा टीम के एक सदस्य पर हमला किया. इसके बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में खिलाड़ियों को कुछ लोगों से भिड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो से यह साफ नहीं हो पाया है कि वे अधिकारी थे या दर्शक. दोनों पक्षों की ओर से कुर्सियां भी फेंकी गईं.
 (@DevakumaarOffcl) January 24, 2025

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ने की हमले की आलोचना
एक वीडियो में दरभंगा यूनिवर्सिटी की टीम के समर्थन में दर्शकों को भी झगड़े में शामिल होते हुए दिखाया गया. झगड़े के फुटेज में कुर्सियां फेंकी जा रही थीं और तमिलनाडु यूनिवर्सिटी की टीमों की महिलाओं पर हमला किया जा रहा था. तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हमले की पुष्टि की और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना हुई. उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ‘एथलीटों को मामूली खरोंचें आई हैं और कोई गंभीर चोट नहीं आई है.’
 (@ANI) January 24, 2025

लड़कियां सुरक्षित हैं
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि लड़कियां सुरक्षित हैं और जल्द ही राज्य वापस आ जाएंगी. उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ‘शिकायत मिलते ही हमने कोच को बुलाया. एसडीएटी (तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण) ने खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से संपर्क किया. हम सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए शारीरिक निदेशक और कोच भेजते हैं, दुर्भाग्य से ऐसी घटना हुई.’ स्टालिन ने यह भी बताया कि एथलीट बठिंडा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘वे दिल्ली हाउस में रहेंगे और तमिलनाडु लौट आएंगे. सभी सुरक्षित हैं.’



Source link